Floral Pattern
Floral Pattern

Punjabi Bridal Look Tips

ट्रेडिशनल पंजाबी लुक के लिए हो इस तरह से तैयार, लगेगी बेहद खूबसूरत

www.likhti.com | May 22, 2023

Floral Pattern
Floral Pattern

1. पंजाबी आउटफिट्स

सबसे पहला पॉइन्ट तो यह है कि होने वाली दुल्हन पंजाबी आउटफिट्स को ही चुने। इसमें सलवार सूट ही सबसे पहली पसंद है, लेकिन अगर आप सलवार सूट नहीं चुन रही है तो आप लहंगा चोली या फिर सलवार के साथ फ्रॉक स्टाइल कुर्ती को चुन सकती है जिसे आप अगले पेज पर देख सकती है...

Floral Pattern
Floral Pattern
Floral Pattern
Floral Pattern
Floral Pattern

2. पंजाबी स्टाइल दुपट्टा

दूसरा पॉइन्ट यह है कि आपको जो दुपट्टा कैरी करना है उसे पंजाबी स्टाइल में ही करें जैसे इन तस्वीरों में है। 

Floral Pattern
Floral Pattern

3. ज्वेलरी

अगर आपकी ज्वेलरी अच्छी नहीं हुई तो आपका सारा लुक खराब हो सकता है। आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी को पहन सकती है। पंजाबी दुल्हन के लुक के लिए ज्वेलरी में मांग टीका बहुत जरूरी होता है। मांग टीका और सिंपल नथ को कैरी करें। अगर आप कुछ ट्रेंडिंग में चाहती है तो आप चोकर नेकलेस भी कैरी कर सकती है।

Floral Pattern
Floral Pattern

4. मेकअप

मेकअप पर तो हर दुल्हन को ध्यान देना ही चाहिए। अगर आप पंजाबी स्टाइल में तैयार हो रही है तो आपको सोबर लुक ही कैरी करना चाहिए। आप लिपस्टिक का कलर लाइट या डार्क दोनों में से चुन सकती है जैसे इन तस्वीरों में है...  

Floral Pattern
Floral Pattern

5. हेयर स्टाइल 

मेकअप के साथ हेयर स्टाइल सही होना बहुत जरूरी है, इसलिए आप ब्रेड या बन हेयर स्टाइल में से चुन सकती है। लेकिन आजकल ट्रेंडिंग में ब्रेड वाले हेयर स्टाइल चल रहे है इसके साथ आप परांदी को भी पहन सकती है।  

Floral Pattern
Floral Pattern

6. फुटवियर 

पैरों में पहनने के लिए आप पंजाबी जूती को ही चुने। पंजाबी जूती में आपको बहुत से डिज़ाइन आसानी से मिल जाएंगे।  

Floral Pattern
Floral Pattern

7. कलर कॉम्बिनेशन

इन सभी पॉइंट्स को तो आप ने ध्यान में रखना ही है लेकिन आपको कलर कॉम्बिनेशन का ज़रूर ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपका सारा लुक ख़राब हो सकता है।  

Floral Pattern
Floral Pattern

Thank You For Reading

यह वेब-स्टोरी आपको पसंद आई हो तो शेयर ज़रूर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!