Ek Tarfa Pyar Shayari दिल को छू लेने वाली एक तरफा प्यार शायरी
हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है, एक तरफा ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है !
“
वो पूछते हैं हमसे की क्या हुआ है, कैसे बताये की उन्ही से इश्क हुआ है !
“
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता, नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !
“
ख़बरों की ख़बर रखने वालों, बस दिलों का हाल नहीं जानते !
“
जाने अंजाने हम तुमसे, एक तरफा प्यार कर बैठे, तुम्हें बिना बताए !
“
जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं, अरे जब इतनी ही फिक्र है, तो हमारे होते क्यों नहीं !
“
मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ, पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है !
“
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !
“
हम एक तरफा चाहने वाले, भी कमाल करते है, किसी से डरे ना डरे बस, प्यार के इजहार से डरते हैं !
“
एक तरफा ही रही, हमेशा मोहब्बत मेरी, किसी से खयालात नही मिले तो, किसी से हालात नहीं मिले !
“
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना, अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना, तुम्हें पता है नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से, फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना !
“
Thank You For Reading
और अधिक एक तरफा प्यार शायरी पढ़ने के लिए निचे link पर क्लिक करें !