www.likhti.com / Oct 27, 2023

छोटे हाथों के पीछे खूब जचेंगे मेहंदी के ये डिज़ाइंस, देखें तस्वीरें 

करवा चौथ का त्यौहार महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत ख़ास होता है। इस ख़ास अवसर पर महिलाएँ और लड़कियाँ अपने हाथों पर मेहंदी को रचाती है। ऐसे में अगर आप के हाथों का आकार छोटा है और आप को समझ में नहीं आ रहा कि कौन-सा मेहंदी का डिज़ाइन लगवाएं, तो मेहंदी के ये डिज़ाइंस आपके लिए बेस्ट है...आइए देखें तस्वीरें

01

ये है बेल मेहंदी डिज़ाइन, जो देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है और लगाने में भी बेहद आसान है।

मेहंदी डिज़ाइन 

02

ये मेहंदी डिज़ाइन में कलाई पर डिज़ाइन बनाया गया है और लटकन बनाए गए है, इसमें आपको लटकन का आकार बनाते समय ख़ास ध्यान देना होगा, नहीं तो डिज़ाइन अच्छा नहीं बनेगा।

मेहंदी डिज़ाइन 

03

इस डिजाइन को मोरक्कन मेहंदी डिजाइन कहा जाता है, यह डिज़ाइन काफ़ी ट्रेंडिंग में चल रहे है।   

मेहंदी डिज़ाइन 

04

इस मेहंदी डिज़ाइन में मोर की आकृति बनाई गई है, अगर आप को भी मोर की आकृति वाला डिज़ाइन पसंद है तो आप इस डिज़ाइन को चुन सकती है।

मेहंदी डिज़ाइन 

05

गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है, अगर आप भी गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन को चुन रही है, एक बात का ध्यान ज़रूर रखे कि टिक्की का आकार न ज़्यादा बड़ा हो न ही छोटा हो और दोनों हाथों में बराबर हो।

मेहंदी डिज़ाइन 

06

अगर आप गोल टिक्की मेहंदी डिज़ाइन नहीं चाहती है तो आप इस तरह का चोरस टिक्की मेहंदी डिज़ाइन चुन सकती है।

मेहंदी डिज़ाइन 

07

चोरस टिक्की मेहंदी डिज़ाइन को आप इस तरह से भी लगवा सकती है, जैसे इस डिज़ाइन में है।

मेहंदी डिज़ाइन 

08

अगर आप अपनी उँगलियों को मेहंदी से ज़्यादा कवर करना चाहती है तो आप इस डिज़ाइन को चुन सकती है।

मेहंदी डिज़ाइन 

09

अगर आप अपने हाथों को पूरा कवर करना चाहती है तो आप जाल मेहंदी डिज़ाइन को चुन सकती है,लेकिन ध्यान रखे कि जाल का डिज़ाइन भारी ना हो जैसे इनमें है आप देख सकते है कौन-सा सही है। 

मेहंदी डिज़ाइन 

10

अगर आपको जाल मेहंदी डिज़ाइन में कुछ नया स्टाइल चाहिए तो आप इस डिज़ाइन को चुन सकती है। 

मेहंदी डिज़ाइन 

ये सभी डिज़ाइंस छोटे हाथों पर पीछे ही लगाएं जाएंगे, क्योंकि यह डिज़ाइन ख़ास हाथों के पीछे के ही है...अगर आपको भी यह वेब-स्टोरी पसंद आई हो तो शेयर ज़रूर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!