दिसंबर में करें फैमिली या दोस्तों के साथ इन खूबसूरत वादियों की सैर
www.likhti.com Dec 05, 2023
ज्यादातर लोग साल के अंत में कुछ अच्छी यादों को बनाने के लिए हिल स्टेशन या अन्य जगहों पर जाने का प्लान बनाते है। यदि आप भी फैमिली या दोस्त संग खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते है, तो आइए जाने इन जगहों के बारे में-
शिमला -
दिसंबर महीने में यहां बर्फबारी देखने को मिलती है। जिसकी वजह से इसकी प्राकृतिक सुंदरता और भी बढ़ जाती है। फैमिली या दोस्तों संग आप भी शिमला की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते है।
कुफरी -
अगर आप सर्दियों में बर्फ के पहाड़ों का नज़ारा देखना चाहते है, तो आप हिमाचल प्रदेशा में मौजूद कुफरी को एक्सप्लोर कर सकते है।
कसोल -
हिमाचल प्रदेश का कसोल खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां आप फैमिली या दोस्तों संग सर्दियों के मौसम का मज़ा ले सकते है और कुछ एडवेंचर भी कर सकते हैं।
मनाली -
दिसंबर के महीने में आप हिमाचल प्रदेश के मनाली की कई जगहों को फैमिली या दोस्तों संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।
मेचुला वैली -
दिसंबर में अरुणाचल प्रदेश में मौजूद मेचुला वैली को घूमने का प्लान जरूर बनाएं। फैमिली या दोस्तों संग यहां की हसीन वादियों का आनन्द जरूर ले।
केलांग -
हिमाचल प्रदेश में स्थित केलांग की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के बीच आप फैमिली या दोस्तों संग बहुत ही शानदार यादें बना सकते हैं।
डलहौजी -
दिसंबर के महीने में घूमने के लिए डलहौजी बेस्ट जगहों में से एक है यहां के खूबसूरत नज़ारे आपका मन मोह लेंगे।
Thank You For Reading
दिसंबर में आप फैमिली या दोस्तों संग इन खूबसूरत जगहों पर मीठी मीठी यादें ज़रूर बनाने जाए। वेब स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रुर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!