करवाचौथ के लिए 8 बेहतरीन हेयर स्टाइल हिंदी में टिप्स के साथ 8 Best Hair Style for Karwa Chauth with Tips in Hindi
करवा चौथ के दिन महिलाएं काम-काज और पूजा करने के बीच में काफी बिजी हो जाती हैं। ऐसे में अगर आपके पास ज़्यादा समय न हो, तो सिंपल सा जूड़ा बनाकर, उस पर मोतियों वाली एक्सेसरीज़ भी आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है।
1. सिंपल जूड़ा
इन दिनों मेसी बन काफी ट्रेंड में है। यह लो बन, अपर बन, स्प्रेंडिग लुक, स्पाइरल कर्ल में बनाए जा सकते हैं। छोटे बालों के लिए यह हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट हैं।
2. मेसी बन
इस हेयरस्टाइज को बिल्कुल फ्रेंच ब्रेड की तरह बनाया जाता है, बस फर्क इतना है कि बालों की लटों को ऊपर से नहीं बल्कि नीचे से क्रॉस किया जाता है। बालों के आखिरी छोर तक चोटी बनाकर उसमें रबर बैंड लगा लें। उसके बाद दोनों चोटी को सिर के पीछे लपेट लें। इसके लिए आप हेयर क्लिप या बॉबी पिन्स की मदद ले सकती हैं।
3. डच ब्रेड बन
यह हेयर स्टाइल सबसे अच्छा इस लिए माना जाता है, क्योंकि यह हेयर स्टाइल सभी इंडियन ड्रेस के साथ सूट कर जाता है। इससे चेहरे की सादगी उभर कर आती है और आप दूसरों से काफी अलग दिख सकती हैं। एक सिंपल सा जुड़ा बनाएं और इसमें गजरा लगाएं। लेकिन यह ध्यान रखें कि बालों में ताजे फूलों का गजरा ही लगाएं।
4. गजरे से सजा जूड़ा
यह चोटी साउथ इंडियन ब्राइड्स की वजह से ट्रेंड में है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप हेयर एक्सेसरीज के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। हर फेश शेप पर यह ब्रेड एक अमेजिंग लुक क्रिएट करती है।
5. ड्रमेटिक लॉन्ग ब्रेड
साइड चोटी में आप कई तरीके जैसे- बब्बल ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड, मेसी ब्रेड, डच ब्रेड और भी कई तरह से चोटी कर सकते हैं। आप इन सभी तरह की चोटीयों पर फूल या फूलों के क्लीप्स आदि लगा सकती हैं।
6. साइड चोटी
अगर आप जूड़ा नहीं करना चाहती और बिलकुल सिंपल लुक चाहती है तो यह हेयर स्टाइल आप के लिए एकदम परफेक्ट है।
7. गजरे के साथ चोटी
आजकल परांदा के मॉडर्न डिजाइन काफी ट्रेंड में है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाएं स्पेशल डे पर मॉर्डन परांदा का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आप भी इस करवा चौथ परांदा या परांदी के साथ कोई भी चोटी वाला हेयर स्टाइल बनाये। परांदा लगाकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
8. परांदा के साथ चोटी
Share if you Liked the Web-Story