दिल को छू लेने वाली बचपन शायरी

Best Bachpan Shayari in Hindi 

www.likhti.com Sep 22, 2023

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त... बचपन वाला रविवार अब नहीं आता !  

वो बचपन की अमीरी ना जाने कहां खो गई, जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे!

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी, जवानी का लालच दे के बचपन ले गया!

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं..!

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश... तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की...!

हँसने का बेवजा जिस में क़िस्सा है, बचपन वो बेहतरीन हिस्सा है !

कोई तो रुबरु करवाओ, बेखोफ़ हुए बचपन से, मेरा फिर से बेवजह, मुस्कुराने का मन हैं!

बचपन भी क्या खूब था, जब शामें भी हुआ करती थी, अब तो सुबह के बाद, सीधा रात हो जाती है!

इतनी चाहत तो लाखो, रुपए पाने की भी नहीं होती, जितनी बचपन की तस्वीर, देखकर बचपन में जाने की होती है! 

कितने खुबसूरत हुआ करते थे, बचपन के वो दिन सिर्फ दो, उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर, से शुरु हो जाया करती थी!

Thank You For Reading

यह भी पढ़े - 70+ Best Bhai Behan Shayari in Hindi भाई बहन शायरी Bhai Bhen Ke Liye Shayari