दिल को छू लेने वाली बचपन शायरी
Best Bachpan Shayari in Hindi
www.likhti.com Sep 22, 2023
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त... बचपन वाला रविवार अब नहीं आता !
“
वो बचपन की अमीरी ना जाने कहां खो गई, जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे!
“
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी, जवानी का लालच दे के बचपन ले गया!
“
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं..!
“
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश... तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की...!
“
हँसने का बेवजा जिस में क़िस्सा है, बचपन वो बेहतरीन हिस्सा है !
“
कोई तो रुबरु करवाओ, बेखोफ़ हुए बचपन से, मेरा फिर से बेवजह, मुस्कुराने का मन हैं!
“
बचपन भी क्या खूब था, जब शामें भी हुआ करती थी, अब तो सुबह के बाद, सीधा रात हो जाती है!
“
इतनी चाहत तो लाखो, रुपए पाने की भी नहीं होती, जितनी बचपन की तस्वीर, देखकर बचपन में जाने की होती है!
“
कितने खुबसूरत हुआ करते थे, बचपन के वो दिन सिर्फ दो, उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर, से शुरु हो जाया करती थी!
“
Thank You For Reading
यह भी पढ़े - 70+ Best Bhai Behan Shayari in Hindi भाई बहन शायरी Bhai Bhen Ke Liye Shayari