सर्दियों के दौरान घूमने के लिए भारत की इन जगहों को करें एक्सप्लोर
www.likhti.com Dec 04, 2023
दिसंबर का महीना यानि सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है। ऐसे में हर कोई बर्फबारी का मजा लेना चाहता है। अगर आप भी सर्दियो में घूमने जाना चाहते हैं, तो भारत में इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं -
डलहौजी -
सर्दियों में हिमाचल प्रदेश के डलहौजी को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। यहां के प्राकृतिक नज़ारे देखकर आपका घर वापस जाने का दिल नहीं करेगा।
औली -
सर्दियों के मौसम सुन्दर वादियों का दीदार करने के लिए आप उत्तराखंड के औली में जा सकते हैं। यहां घूमकर आपको खूब मजा आएगा।
कच्छ का रण -
अगर आप कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप सर्दियों के मौसम में गुजरात का कच्छ का रण घूमने जा सकते हैं।
गुलमर्ग -
कश्मीर में मौजूद गुलमर्ग का दीदार आप इस ठंड के मौसम में करने जा सकते है। यहां की खूबसूरत वादियों का नजारा आपका मन मोह लेगा।
पंगोट -
सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड में स्थित पंगोट देखने का अलग ही मजा है। यहां आपको बहुत ही सुन्दर नज़ारा देखने को मिलेगा ।
बिनसर -
उत्तराखंड में मौजूद बिनसर एक बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है। यहां आपको पहाड़ो की चोटियों का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा ।
वायनाड -
अगर आप फैमिली के साथ टाइम बिताना चाहते है तो आप केरल में स्थित वायनाड के खूबसूरत नज़ारे देखने जा सकते हैं।
Thank You For Reading
नेचर लवरस सर्दियों में एक बार इन जगहों को एक्स्प्लोर जरूर करें। वेब स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रुर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!