Bridal Paranda Hairstyle Tips in Hindi शादी में परांदा या परांदी पहनते समय रखे इन ख़ास बातों का ध्यान

एक सिंपल सी चोटी को ब्यूटीफुल और स्टाइलिस्ट दिखाने के लिए आजकल परांदा काफी यूजफुल हो रहा है। अगर आप अपनी शादी में परांदा या परांदी पहनने की सोच रही है तो इन ख़ास बातों का ध्यान ज़रूर रखें। 

- सबसे पहला पॉइंट यह है कि परांदा या परांदी का रंग आप की ऑउटफिट के साथ एकदम मैच करता हो। ऐसा न हो कि आपकी ऑउटफिट में गोल्डन वर्क है और आप सिल्वर रंग का परांदा पहन लो। 

दूसरा पॉइंट यह है कि परांदा या परांदी की लम्बाई आप को ध्यान में रखनी होगी, जब आप परांदा को पहने तो वह आपकी कमर तक हो, जैसे इस तस्वीर में है।  

तीसरा पॉइंट यह है कि परांदा या परांदी के धागे कही से निकले न हो, वरना वह अच्छे से पहनी नहीं जायेगी।

चौथा पॉइंट यह है कि अगर आपके बाल छोटे है तो आप परांदा या परांदी के साथ नकली बालों को भी पहन ले, नहीं तो परांदा निकलने का डर होता है। अगर आपके बाल ज़्यादा लम्बे है तो आप आपने बालों की लम्बाई अनुसार परांदा की लम्बाई को ही ले। 

पांचवा पॉइंट यह है कि अगर आप परांदा या परांदी के साथ कोई एक्सेसरीज लगा रहे है तो उसे भी एकदम मैच करके ही लगाए, अपनी ऑउटफिट के अनुसार।   

वेब-स्टोरी पसंद आई हो तो शेयर ज़रूर करें और अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे!