Choose Men's Polo T-Shirts for Summer
Men's Fashion
गर्मियों के लिए पोलो टी-शर्ट पुरुषों के लिए परफेक्ट पहनावा है, जो हर कद-काठी के पुरुषों पर अच्छी लगती ही है। इससे पुरुषों की लुक स्मार्ट और डैशिंग लगती है। कई बार तो इसे फ़ॉर्मल पहनावे के तौर पर भी पहना जा सकता है।
लेकिन ये सब तब ही हो सकता है, जब आप इसका चुनाव कुछ खास टिप्स के हिसाब से करते हैं। ये टिप्स आपके लिए पोलो टी-शर्ट की बेस्ट शॉपिंग के लिए मदद करेंगे। कौन-कौन से हैं ये टिप्स देखते हैं-
1.बांहों की लम्बाई: पोलो टी-शर्ट खरीदने से पहले सिर्फ टी-शर्ट की ही नहीं बल्कि इसकी बांहों की लम्बाई का भी ध्यान रखना होता है। 2.कपड़ा कैसा हो: पोलो टी-शर्ट खरीदते समय इसके फैब्रिक का भी ध्यान रखना होगा। इसलिए पोलो टी-शर्ट के लिए हमेशा 100% कॉटन फेब्रिक ही चुनें। गर्मियों के लिए कॉटन फेब्रिक एकदम सही है।
3.लम्बाई हो सही याद रखिए पोलो टी-शर्ट की लम्बाई पैंट की बैक पॉकेट से नीचे नहीं होनी चाहिए। ये हिप से नीचे भी न हो और बेल्ट लाइन से ऊपर भी न हो। इसकी इतनी लम्बाई होनी चाहिये कि पैंट या जींस के अंदर और बाहर दोनों स्टाइल में अच्छी लगे।
4.टी-शर्ट की स्टाइलिंग पोलो टी-शर्ट सिर्फ खरीदते हुए ही नहीं बल्कि इसको पहनते हुए भी कुछ बातें ध्यान रखनी होती हैं। जैसे -इसके अंदर अक्सर लोग अंडरशर्ट या दूसरी राउंड नेक टी-शर्ट पहन लेते हैं। जो सही नहीं। -इसके कॉलर को भी न उठा कर रखें, क्योंकि ये फैशन चला गया है। - कभी भी पॉकेट वाली पोलो टी-शर्ट न लें।