आपके रोका सेरेमनी के लिए बेस्ट है ये 5 एथनिक आउटफिट्स
www.likhti.com Apr 29, 2024
अगर आप अपने रोका के दिन पर खास महसूस करना चाहती है तो आपको उसके लिए कुछ ख़ास पहनना चाहती है? इसलिए आज हम आप के लिए 6 एथनिक ऑउटफिट की सूची लेकर आए है आगे देखने के लिए टैप करें!
अगर आप अपने रोका के दिन कुछ पारंपरिक पहनना चाहती हैं तो यह पोशाक आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इसके साथ आप अपने बालों को खुला या बन के साथ अपने लुक को निखार सकती है।
कढ़ाई वाला सूट Embroidered Suit
आजकल हल्के रंग वाले लहंगा ड्रेस को काफी पसंद किया जाता है। आप भी इस तरह का मिरर वर्क वाला डिज़ाइनर लहंगा को अपने लिए चुन सकती है। बालों के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल और स्मोकी आंखों के साथ अपने लुक को बेहतर बना सकती है।
क्रीम कलर का लहंगा ड्रेस Cream Colour Lehenga Dress
गोटा-पट्टी वाला यह अनारकली सूट भी बहुत प्यारा लग रहा है, जिसके साथ एक जालीदार दुपट्टा है और उसके ऊपर भी गोटा-पट्टी वर्क किया गया है। हैवी इयररिंग्स लुक को बेहतरीन बना रहे है।
अनारकली सूट Anarkali Suit
जब संदेह हो तो डार्क रंग पहनें! आपकी रोका सेरेमनी के लिए परफेक्ट है। अगर आप कुछ सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो यह लुक अपनाएं। मैचिंग ईयररिंग्स से अपने लुक को शानदार बनाए और इसके साथ खूबसूरत चोकर भी पहन सकती है।
सिंपल प्लाज़ो सूट Simple Plazo Suit
अगर आप कुछ इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट पहनना चाहती है तो आप इस तरह का कुछ पहन सकती है। हैवी ईयररिंग्स पूरे लुक को कम्पलीट कर रहे है।
इंडो-वेस्टर्न फिट Indo-Western Fit
More Stories