अपने हेयरस्टाइल के हिसाब से चूज करें इयररिंग्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

www.likhti.com Mar 01. 2024

इयररिंग्स तभी अच्छे लगते हैं जब हेयर स्टाइल भी एकदम परफेक्ट हो। अक्सर हम जब भी इयररिंग्स पहनते हैं तो इसी के बारे में सोचते हैं कि किस तरह का हेयर स्टाइल बनाएं? ताकि हमारे इयररिंग्स सुंदर नजर आएं। इसके लिए आप यहां बताए गए ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। 

स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स

अगर आपने अपने बालों को ओपन छोड़ना है तो इसके साथ आप चांदबाली वाले इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ओपन बालों में आप थोड़े कर्ल भी कर सकती है। बस आपको छोटी चांदबाली नहीं बल्कि साइज में बड़ी चांदबाली खरीदनी है ताकि वे सुंदर लगे। 

ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स

आजकल ब्रेड हेयर स्टाइल को काफी पसंद किया जाता है ऐसे में आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल के साथ आप वाली स्टाइल झुमकी इयररिंग्स बेस्ट हैं।

बन हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स

अगर आप पंजाबी लुक चाहती है तो आप इस तरह का बन बनाकर और उसके साथ इस तरह के स्टाइलिश झुमकी इयररिंग्स पहन सकती हैं।

लो पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स

अगर आपको हेयर स्टाइल में कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप बालों को स्ट्रेट करें और लो पोनीटेल हेयर स्टाइल बना ले। इसके साथ आप ऐसे छोटे साइज के इयररिंग्स को पहन सकती हैं। 

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ इयररिंग्स 

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल काफ़ी कूल लगता है, इसके साथ आप हुप्स को पहन सकती है, हुप्स इयररिंग्स का साइज आप अपने मुताबिक चुन सकती है।  

शॉट हेयर स्टाइल के लिए इयररिंग्स

अगर आपके बालों की लेंथ छोटी है और आपने उसमें स्ट्रेट हेयर स्टाइल बनाया है तो इसके साथ आप स्टड इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं। ये काफी क्लासी लगते हैं। इसके साथ आप लो बन भी बना सकती है।   

Thank You For Reading