6 Best Multicolor Outfits Ideas for Holi Party
होली पार्टी के लिए 6 बेस्ट मल्टीकलर आउटफिट आइडियाज
पैंट प्लाजो सूट Pant Plazo Suit
इस ऑउटफिट में सिंपल व्हाइट रंग के प्लाज़ो के साथ कुर्ती पर मल्टीकलर से डिज़ाइन बनाया गया है। कुर्ती के निचे और दुप्पटे पर लटकन वाली लास (tassel lace) को लगाया गया है।
सिंपल सलवार सूट Simple Salwar Suit
इस ऑउटफिट में सिंपल सलवार और कुर्ती पर छोटे-छोटे फूल कढ़ाई के साथ बनाये गए है, जो बहुत ही प्यारे लग रहे है।
प्लाजो सूट Plazo Suit
इस ऑउटफिट में सिंपल कुर्ती है और प्लाजो के निचे बहुत सुन्दर कढ़ाई की गई है, जो इस ऑउटफिट को एकदम परफेक्ट बना रही है।
हैंड पेंटेड कुर्ती Hand Painted Kurti
इस हैंड पेंटेड कुर्ती को आप घर पर भी बना सकते है, यह आपको एकदम कूल लुक देगा। इस कुर्ती को आप जीन्स, प्लाजो, सलवार आदि किसी के साथ भी पहन सकते है।
साड़ी Saree
अगर आपको होली पर साड़ी पहननी है तो आप इस मल्टीकलर साड़ी को पहन सकती है।
सिंपल सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टा Simple Salwar Suit With Multicolored Dupatta
इस ऑउटफिट में सिंपल सूट के साथ मल्टीकलर दुपट्टा आपको बहुत प्यारी लुक देगा। सिंपल सूट में आप सलवार सूट, पैंट प्लाजो सूट आदि कुछ भी पहन सकते है।
वेब-स्टोरी पसंद आई हो तो शेयर ज़रूर करें !
8 Best White Ethnic Outfits for Holi Celebration होली उत्सव के लिए 8 बेस्ट व्हाइट एथनिक आउटफिट्स, देखें तस्वीरें