Romantic Barish Shayari in Hindi

रोमांटिक बारिश शायरी

www.likhti.com

Sep 26, 2023

सुबह का मौसम बारिश का साथ है, हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है, बना के रखिए चाय और पकौड़े बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं !

कुछ नशा तेरी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमे तुम यूँही पागल मत समझो, यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है !

बारिश और मोहब्बत दोनों ही, यादगार होते है, बारिश में जिस्म भीगता है, और मोहब्बत में आंखे !

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे, बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है, तो दिल में आग लग जाती है !

तेरे इश्क़ की बारिश मे कुछ इस, कदर भींग जाऊँ, हो के मस्त मौला मैं इस दुनिया, को भूल जाऊँ !

मौसम हैं बारिश का, और याद तुम्हारी आती हैं, बारिश के हर कतरे से सिर्फ, तुम्हारी आवाज़ आती हैं !

ए बारिश तू इतना ना बरस, कि वो आ ना सके, और उसके आने के बाद, इतना बरस की वो जा ना सके !

तेरे प्रेम की बारिश हो, मैं जलमगन हो जाऊं, तुम घटा बन चली आओ, मैं बादल बन जाऊं !

बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, अब कुछ ऐसे हालत हैं हमारे की, आपको देखे बगैर दिन की शुरुआत नहीं होती !

वाह मौसम आज तेरी अदा पर, दिल खुश हो गया, याद मुझको, वो आई और बरस तू गया !

यह भी पढ़े - 50+ Best Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी इन हिंदी