Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी

www.likhti.com Dec 02, 2023

“”

रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं, फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है, वो दोस्ती ही क्या? जिसमे नाराजगी न हो, लेकिन सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !

“”

गलती हो गयी माफ़ कर दे, दोस्त के साथ इन्साफ कर दे, मेरी दोस्ती की है तुझे कसम, कर दे अब इन्साफ कर दे !

“”

Sorry कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त, सुना है आप बहुत समझदार हैं !

“”

ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो, गिले-शिकवे मिटा कर, अपना दिल और मन साफ कर लो !

“”

मैंने की है गलती दोस्त मुझे माफ़ करना, तू कभी मुझसे नाराज न होना, नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना, Sorry कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !

“”

माफी मांग लिया करो बिना गलती के, कुछ रिश्ते ऐसे ही नहीं तोड़े जाते !

“”

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी, क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त, जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी मेरे दोस्त !

“”

सालों की है ये दोस्ती, इसे ऐसे ही ना ख़त्म कर देना मेरे यार, हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें, सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार !

“”

भूल से भूल को भुला दो जरा, दोस्त आपके है गले से लगा लो जरा, फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा-सा मुस्कुरा दो जरा !

“”

यारी है मुझे सबसे प्यारी, यारी के लिये छोड़ दूँ दुनिया सारी, अब तो मान जाओ मनाने से, क्यूंकि मेरे यार तुम हो जान हमारी !

Thank You For Reading

वेब स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रुर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से! 

Learn More Sorry Shayari in Hindi