किसी की सुंदरता की तारीफ करना चाहते है तो ये शेरो शायरी पढ़े
www.likhti.com 05 Dec, 2023
“”
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम, अलफाज कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर !
“”
अल्फाज खुशी दे रहे थे मुझे और, वो मेरे इश्क की तारीफ कर रही थी !
“”
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ, मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो !
“”
मासूम सी सूरत तेरी दिल में उतर जाती है, भूल जाऊं कैसे मैं तुझे, तू मुझे हर जगह नजर आती है !
“”
देख कर तेरी आँखो को मदहोश मैं हो जाता हूँ ! तेरी तारीफ किये बिना मैं रह नहीं पाता हूँ !
“”
मुझे देखकर शर्म से नजरें चुरा लेती है वो, उसे बेवफा न समझ लूं इसलिए, चेहरे से जुल्फों को हटा जरा सा मुस्कुरा देती है वो !
“”
तू भी मेरे दिल के Library की वो डायरी है, जिसे हम पढ़ना कम और देखना, ज्यादा पसंद करता है !
“”
मत मुस्कुराओ इतना कि फूलों को खबर लग जाए, कि करे वो तुम्हारी तारीफ, और तुम्हें नजर लग जाएँ !
“”
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं, हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं, कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें, वो आँखों से अपना बना लेते है !
“”
मेरे दिल के धड़कनों की वो जरूरत सी है, तितलियों सी नाजुक परियों जैसी खूबसूरत सी है !
Thank You For Reading
वेब स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रुर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!