Trending Bun Hairstyles for Mother of The Bride/Groom

दूल्हा / दुल्हन की माँ के लिए ट्रेंडिंग बन हेयर स्टाइल 

दूल्हा/दुल्हन की माँ के लिए उनके बच्चों की शादी का दिन बहुत अहम होता है। इसलिए आज हम दूल्हा/दुल्हन की माँ के लिए ट्रेंडिंग बन हेयर स्टाइल लेकर आये है। दूल्हा/दुल्हन की माँ इस तरह की हेयर एक्सेसरी का प्रयोग करके अपने बन हेयर स्टाइल को और भी अच्छा दिखा सकती है जैसे आगे तस्वीरों में है तो आप ज़रूर देखे। 

1

इस बन हेयर स्टाइल में पतली सी लेस का प्रयोग किया गया है, यह हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में चल रहा है।  

2

इस बन हेयर स्टाइल में झुमका स्टाइल हेयर एक्सेसरी का प्रयोग किया गया है, जो बहुत ही प्यारा लग रहा है, इस तरह का बन हेयर स्टाइल साड़ी के साथ खूब अच्छा लगता है। 

3

अगर आप को बिल्कुल सिंपल सा बन हेयर स्टाइल करना है और उसमें हल्की सी एक्सेसरी लगानी है तो मोतियों वाली बन पिन का प्रयोग करें।

4

अगर आपको फूल बहुत पसंद है तो आप इस तरह का बन हेयर स्टाइल कर सकते है, फूल छोटे या बड़े आप अपने मुताबिक चुन सकते है। 

5

गजरे वाला बन हेयर स्टाइल तो सबको बहुत पसंद होता है, अगर आप के पास कोई हेयर एक्सेसरी नहीं है तो आप गजरा लगा कर ही खूब अच्छी लगेगी। 

6

अगर किसी महिला को हेयर एक्सेसरी बिलकुल भी पसंद नहीं है तो वह इस तरह का बन हेयर स्टाइल कर सकती है, यह सिंपल और सोबर है।   

7

अगर आपको अपने बन को पूरा कवर करना है तो आप इस तरह की बन हेयर एक्सेसरी को चुने। आजकल यह मोतियों वाली हेयर एक्सेसरी काफी ट्रेंड में चल रही है।

8

अगर आप ने फूलों को बन हेयर स्टाइल में एक तरह लगाना है तो आप इस तरह लगा सकती है, लेकिन ध्यान रखे के फूल आपकी ड्रेस से मैच करते हो।  

वेब-स्टोरी पसंद आई हो तो शेयर ज़रूर करें और अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे!