Advertisement

40+ Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी

40+ Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी

Attitude का मतलब ‘रवैया’ होता है लेकिन इस वर्ड का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मतलब के लिए किया जाता है। एटीट्यूड किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, आचरण, नज़रिया, आदि को दर्शता है।

Advertisement

आपने अक्सर सुना होगा कि उसमे तो बहुत Attitude आ गया है या उसका Attitude देखा है समझता क्या है या समझती क्या है…अगर आपका स्वभाव, नज़रिया अच्छा है तो आपका Attitude ठीक है लेकिन अगर आपका स्वभाव, नज़रिया अच्छा नहीं है तो आप गलत व्यक्ति बन सकते है। इसलिए कहते है किसी भी इन्सान का रवैया बहुत कुछ बयान कर देता है कि वो कैसा है। Attitude का ठीक जगह इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए।

आज के इस पोस्ट में हम आप के लिए लेकर आये है Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी तो चलिए दोस्तों देखते है…

जब कोई खास इन्सान कदर न करें उस पर Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे।

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग मजबूर कर देते हैं बदलने को।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

दिलों से खेलना हमें भी आता है पर जिस खेल में,
खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंद नही।

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते-ढूंढ़ते।

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।

Attitude दिखाना मेरी एक बीमारी है,
इसे ठीक करने के लिए ज़रूरत तुम्हारी है।

पसंद नहीं तो बता दे,
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं।

चलो रहने देते हैं मुलाकातों के सिलसिले,
मैं अपने सुरूर में खुश, तुम अपने गुरुर में।

अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में।

अपने आप के लिए Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने,
तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में।

सब के दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
कुछ लोगों की आंखों में खटकने का भी एक अलग मजा है।

बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको,
यूँ तो ज़िंदगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं मुझको।

नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।

हमने ऊँची हस्तियाँ भी देखीं और घनी बस्तियाँ भी देखीं
आवारगी भी देखी और कड़ी गिरफ़्तियाँ भी देखीं,
उनसे कहो कि हमे उड़ना न सिखाये ऊँचे असमानों में
हमने उड़ते जहाज भी देखे और डूबती कस्तियाँ भी देखीं।

हमारी सादगी ही “गुमनाम” रखती है हमें,
जरा सा बिगड़ जाएं तो “मशहूर” हो जाएं।

बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं,
हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ ही जला देते हैं।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

तेवर न दिखाओ तो लोग,
आँख दिखाने लग जाते हैं।

कुत्ते भौंकते है ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए,
जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयां करता है।

कोई जादू नहीं है मेरे पास,
बस बात दिल से करता हूँ।

ज़िन्दगी में बहुत कष्ट है,
फिर भी हम मस्त हैं।

शेर अपना शिकार करते हैं “और”
हम अपने Attitude से वार करते हैं।

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोकेबाजी है,
अपनी तो Life में Attitude ही काफी है।

जो नहीं हो सकता, वही तो करना है।

Zindagi Attitude Shayari in Hindi एटीट्यूड शायरी

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टुटा है , तूफ़ान ही आया है।

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।

मैंने खेल हमेशा अपने दम पर खेले हैं,
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले हैं।

थोड़ा इंतजार कीजिए जनाब अबकी बार,
हम आपसे नहीं आप हमसे मिलने आएंगे।

बुरे है हम तभी तो जी रहे है,
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती।

दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

व्हाट्सएप हो या जिंदगी मेरे दोस्त,
देखने वाले तो हमेशा स्टेटस ही देखते हैं।

जीता रहा मैं अपनी धुन में,
दुनिया का कायदा नहीं देखा,
रिश्ता निभाया तो दिल से निभाया,
कभी अपना फायदा नहीं देखा।

वो साथ होते तो सुधर भी जाते,
छोड़कर उसने हमे आवारा बना दिया।

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी।

इतना भी कीमती ना बना अपने आप को ,
हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।

किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी भावना ही उसे अच्छा या बुरा व्यक्ति बनाती है, व्यक्ति अपनी भावना के अनुसार ही सारे काम करता है। आपका Attitude (रवैया) ही आपकी भावना को निश्चित करता है, यानी जैसी आपकी भावना होगी वैसा आपका एटीट्यूड होगा।

तो अगर आपको यह post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें, और ऐसे अन्य आर्टिकल के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से।