Advertisement

25+ Barish Shayari in Hindi बारिश शायरी हिंदी में

Barish Shayari in Hindi बारिश शायरी हिंदी में

“बारिश” प्रकृति की एक ऐसी देन है जो धरती के लिए बहुत ज़रूरी है, जब भी धरती पर बारिश होती है सभी जीव-जन्तु खुश हो जाते है और लगभग हर इंसानी जीव भी। बारिश का लगभग सभी को पसंद होने का कारण एक यह भी है कि बारिश आने के बाद मौसम एकदम बदल जाता है क्योंकि वातावरण साफ हो जाता है ऐसे में हर किसी को बारिश का मौसम अच्छा लगता है।

Advertisement

किसी-किसी को तो बारिश में भीगना बहुत पसंद होता है और किसी को बारिश में घूमना बहुत पसंद होता है। अगर आप भी किसी को बारिश के मौसम में शायरी भेजना चाहते है या स्टेटस के जरिए कुछ कहना चाहते है तो हम आज Barish Shayari in Hindi लाये है जो आप लोगों को बहुत पसंद आने वाली है।

पहली बारिश का नशा ही,
कुछ अलग होता है,
पलको को छूते ही,
सीधा दिल पे असर होता है !

सुबह का मौसम बारिश का साथ है,
हवा ठंडी जिससे ताजगी का एहसास है,
बना के रखिए चाय और पकौड़े
बस हम आपके घर के थोड़े से पास हैं !

Barish Shayari बारिश शायरी

हमारे शहर आ जाओ,
सदा बरसात रहती है,
कभी बादल बरसते हैं,
कभी आँखे बरसती हैं !

कुछ तो चाहत रही होंगी,
इस बारिश की बूंदो की,
वर्ना कौन गिरता है जमीन पर,
आसमान तक पहुंचने के बाद !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

हो रही है बारिश,
पूरा शहर ये वीरान है,
एक हम ही तो उदास नहीं,
सारा शहर परेशान है !

कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँही पागल मत समझो,
यह दिल पर असर पहली मुलाकात का है !

Barish Shayari बारिश शायरी

बारिश की बुंदे भी क्या वफा निभाती हैं,
दूर आसमा से निकल कर,
जमी में मिल जाती हैं !

बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा है,
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

बारिश और मोहब्बत दोनों ही,
यादगार होते है,
बारिश में जिस्म भीगता है,
और मोहब्बत में आंखे !

ये बारिश का मौसम अजीब है जनाब,
इस बारिश में कई रिश्ते धुल जाते है,
बेगानों से करते है मोहब्बत कुछ लोग,
और अपनों के ही आंसू भूल जाते है !

Barish Shayari बारिश शायरी

कभी जी भर के बरसना,
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना,
ए-बारिश तेरी आदतें,
मेरे यार जैसी हैं !

खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है !

तेरे इश्क़ की बारिश मे कुछ इस,
कदर भींग जाऊँ,
हो के मस्त मौला मैं इस दुनिया,
को भूल जाऊँ !

Barish Shayari बारिश शायरी

मौसम हैं बारिश का,
और याद तुम्हारी आती हैं,
बारिश के हर कतरे से सिर्फ,
तुम्हारी आवाज़ आती हैं !

ए बारिश तू इतना ना बरस,
की वो आ ना सके,
और उसके आने के बाद,
इतना बरस की वो जा ना सके !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

तेरे प्रेम की बारिश हो,
मैं जलमगन हो जाऊं,
तुम घटा बन चली आओ,
मैं बादल बन जाऊं !

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
अब कुछ ऐसे हालत हैं हमारे की,
आपको देखे बगैर दिन की शुरुआत नहीं होती !

Barish Shayari बारिश शायरी

दिल की बातें कौन जाने,
मेरे हालात को कौन जाने,
बस बारिश का मौसम है,
मेरी प्यास का एहसास कौन जाने !

बारिश में भीगे हम बारिश में भीगे तुम
इस बारिश में भीगे लबो को मिल जाने दो,
आज रहे ना जाये कोई ख्वाइश अधूरी,
आज हर चाहत पूरी हो जाने दो !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

पहले बारिश में हम तुम मिलते थे,
अब तुम्हारी याद आती है तो,
आँसूओ कि बारिश होती है !

आशिक तो आँखों की बात समझ लेते हैं,
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते हैं,
रोता तो आसमान भी है अपने बिछड़े प्यार के लिए,
पर लोग उसे बरसात समझ लेते हैं !

Barish Shayari बारिश शायरी

ए बारिश कहीं और जाके बरसा कर,
मेरा दिल बहुत कमजोर है,
बात बात पर रोया करता है !

कितना अधूरा लगता है तब,
जब बादल हो पर बारिश ना हो,
जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो,
जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो,
और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो !

Barish Shayari in Hindi बारिश का मौसम शायरी

वाह मौसम आज तेरी अदा पर,
दिल खुश हो गया, याद मुझको,
वो आई और बरस तू गया !

बारिश की बौछार जब चहरें पर पड़ती हैं,
वो बचपन की याद ताजा हो जाती हैं,
वो बचपन मे कागज की नाव बना कर,
बारिश की पानी में मस्ती याद आती है !

Barish Shayari बारिश शायरी

इस बरसात में हम भीग जायेंगे,
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे,
अगर दिल करे मिलने को तो याद,
करना बरसात बनकर बरस जायेंगे !

कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है !

तो अगर आपको यह post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें, और ऐसे अन्य शायरी वाले आर्टिकल के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से।