Best Bangle Design for Karva Chauth करवा चौथ के लिए चूड़ियों के डिजाइन
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं साज-श्रृंगार पर विशेष ध्यान देती है। साज-श्रृंगार में चूड़ियों की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, इसलिए आज हम आपके लिए चूड़ियों के कुछ डिज़ाइन लेकर आये है, जिसे पहनकर आप अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती है।
लाख की चूड़ियां Bangle Design
ये चूड़ियां थोड़ी महंगी होती है, लेकिन लाख की चूड़ियां हर सुहागिन महिलाओं की पहली पसंद मानी जाती है। इस करवा चौथ पर आप इन चूड़ियों को अपने लिए चुन सकती है।
कांच की चूड़ियां Bangle Design
कांच की चूड़ियां आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। इसमें अगर आप प्लेन चूड़ियां ले रही है तो आप इसके साथ कड़ो का कॉम्बिनेशन भी कर सकती है।
स्टोन वर्क चूड़ियां Bangle Design
करवा चौथ पर आप स्टोन वर्क चूड़ियां भी चुन सकती है, लेकिन ख़रीदते समय ध्यान रखें कि स्टोनस अच्छी तरह से लगे हो।
मेटल की चूड़ियां Bangle Design
मेटल की चूड़ियां महिलाओं को ज़्यादा पसंद नहीं आती है, क्योंकि त्योहारों पर कांच की चूड़ियां ही पहनी जाती है, ये चूड़ियां ज़्यादातर लड़कियाँ ही पहनती है, क्योंकि इसमें सिल्वर और गोल्डन कलर मिल जाता है जैसे इस तस्वीर में है।
राजस्थानी चूड़ियां Bangle Design
राजस्थानी चूड़ियों को भी महिलाएं खूब पहनना पसंद करती है, इसमें आपको बहुत से डिज़ाइन आसानी से मिल जाएगे। इन चूड़ियों की ख़ास बात यह है कि इसमें आपको पूरा चूड़ियों का सेट मिल जाएंगे। आपको उसमें कुछ भी अलग से मिलाने की ज़रूरत नहीं है।
वेलवेट की चूड़ियां Bangle Design
आजकल वेलवेट की चूड़ियां काफ़ी ट्रेंडिंग में चल रही है, लेकिन इसे ख़रीदते समय ध्यान रखें कि इनके ऊपर वर्क अच्छे से किया गया हो।
मल्टीकलर चूड़ियां Bangle Design
अगर आपके करवा चौथ पर पहनने वाले सूट में कई रंग है तो आप मल्टीकलर चूड़ियां पहन सकती है। मल्टीकलर चूड़ियां कांच और मेटल दोनों में आती है, आपको जो भी पसंद हो आप उसे ही चुने।
मोती वर्क चूड़ियां Bangle Design
अगर आपके करवा चौथ पर पहनने वाले सूट में मोती वर्क किया गया है तो आप उसके साथ मोती वर्क चूड़ियों को चुन सकती है।
इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान –
- चूड़ियों को खरीदते समय आप दोनों हाथों में
- चूड़ियों को पहनकर ज़रूर देखें।
- दोनों हाथों में एक जैसा ही डिज़ाइन पहनें।
- चूड़ियां खरीदते समय ऐसी चूड़ियां न लें जो
- आपके कपड़ो में अटकती हो।
- चूड़ियों को अच्छे से देख कर ले कि वो टूटी हुई न हो।
- चूड़ियों को खरीदते समय अपने कपड़ो के साथ अच्छे से मिला कर लें।
वैसे तो यह बातें हर किसी के दिमाग़ में होती ही है, लेकिन त्योहारों के दिनों में बजारों में भीड़ होती है, हम जल्दी जल्दी के चक्र में कई बार इन बातों का ध्यान ही नहीं रखते है।
यह भी पढ़े : Back Mehndi Designs for Small Hands छोटे हाथों के पीछे खूब जचेंगे मेहंदी के ये डिज़ाइंस, देखें तस्वीरें
अगर आपको best bangle design for karva chauth करवा चौथ के लिए चूड़ी डिजाइन और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आये हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।