Advertisement

50+ Best Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी इन हिंदी Chai Shayari in Hindi 2 Line

Best Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी इन हिंदी Chai Shayari in Hindi 2 Line

भारत देश में चाय के दीवाने बहुत है, तकरीवन हर घर में सुबह और शाम की चाय बनती ही है। बारिश के मौसम में तो चाय का अलग ही मज़ा है, क्योंकि फिर चाय के साथ पकोड़ों का आनंद भी होता है। ऐसे में अगर आप भी चाय पर शायरी ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आये है, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बहुत अच्छी अच्छी चाय शायरी इन हिंदी मिल जायेगी। इस आर्टिकल में आप देख सकते है – Chai Shayari in Hindi 2 Line चाय पर शायरी 2 लाइन, Good Morning Tea Shayari in Hindi चाय पर शायरी गुड मॉर्निंग, Romantic Mohabbat Chai Shayari रोमांटिक चाय पर शायरी, Chai Lover Shayari in Hindi इश्क और चाय शायरी आदि जिनको आप शेयर भी कर सकते हैं।

Advertisement

CHAI SHAYARI IN HINDI 2 LINE चाय पर शायरी 2 लाइन

वो हमे इस कदर चाहने लगे,
कॉफ़ी के दीवाने अब चाय पीने लगे !

हम तो चाय के दीवाने है,
कॉफ़ी पीने वालो से हमारी बनती नहीं !

तुम्हे देखने का नशा और चाय का नशा,
एक जैसे है…जल्दी से उतरता नहीं !

उसने कहा कॉफी पीने चले,
हमने कहा हम तो चाय के दीवाने है !

तलब लगी है तुम्हें देखने की…
और तुम्हारे साथ चाय पीने की !

हलके में मत लेना तुम किसी के सावले रंग को,
दूध से ज्यादा कहीं देखे हैं शौकीन मैंने चाय के !

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा…अदरक वाली चाय !

ये चाय अमीरी और गरीबी नहीं देखती साहब,
सबको एक सा सुकून देती है !

ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर घूँट में एक अलग ही नशा है !

ये चाय की लत भी बड़ी खराब है,
तन्हाई में भी बस दिलाती तेरी याद है !

Chai Shayari in Hindi 2 Line चाय पर शायरी 2 लाइन

चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सांवला पसंद है !

मोहब्बत हो या चाय,
एकदम…कड़क होनी चाहिए !

ना इश्क ना कोई राय चाहिए…
सर्द मौसम है बस एक चाय चाहिए !

यादों में आप और हाथों में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो !

चाय तो सिर्फ दवा है साहब,
दर्द तो कुछ और ही है !

ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,
दिल तो हमारा आपकी बेरुखी से जलता है !

महंगाई ने आशिकों को मार रखा है,
ये चाय ही है जिसने अभी तक संभाल रखा है !

लोगों ने दारु को तो यूँही बदनाम किया है,
असली नशा तो चाय पीने में है !

बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने,
चाय ठंडी होती गई और आँखे भी नम !

उस चाय से भरे प्याले में बस एक कमी थी,
अब वो उस हाथों की बनी हुई नहीं थी !

Chai Shayari in Hindi 2 Line चाय पर शायरी 2 लाइन

ये जो चाय से हमें इतनी मोहब्बत है,
कसम से ये सब तुम्हारी बदौलत है !

कुछ इस कदर मेरी ज़िन्दगी में उसका राज है,
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद है !

ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नज़ारा,
चाय के साथ, बस इन्तजार तुम्हारा !

काश मैं भी इस तरह की चाय बना पाता,
नफरतों को दिल से हमेशा के लिए मिटा पाता !

एक कप चाय और ख्वाहिश तुम्हारी,
सफर मुकम्मल करें यादें तुम्हारी !

एक तो वो इतनी हसीन है,
ऊपर से चाय की शौकीन है !

जिंदगी को हमसफ़र चाहिए जीने के लिए,
हमें जिंदगी भर चाय चाहिए तेरे हाथ की पीने के लिए !

रब मेरी एक ख्वाइश पूरी कर जाए,
कभी आपके साथ एक कप चाय हो जाए !

तुमसे इज़हार-ए-मोहब्बत भी करेंगे एक दिन,
पहले चाय तो बनाना सीख जाओ !

CHAI SHAYARI IN HINDI चाय पर शायरी इन हिंदी

सांवला रंग है…
और थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो मुझे,
तुम्हारा चाय जैसा स्वाद है !

मिलों कभी चाय पर…
फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना…
हम चुपके से सुनेंगे !

जैसे शाम ढलती जा रही है,
तुम्हारे साथ बैठकर,
चाय पीने की तलब भी,
बढ़ती जा रही है !

चाय की चुस्की के साथ…
अक्सर कुछ गम भी पीता हूं !
मिठास कम है जिंदगी में…
मगर जिंदादिली से जीता हूँ !

कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते हैं,
कभी इश्क़ करना हो,
तो चाय वालों से मिलना !

Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल तेरा एहसास ना हो,
वो चाय फिर कैसी चाय,
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो !

आप किस गलतफहमी में है जनाब,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है,
मैंने चाय के शौक़ीन !

जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है,
ये चाय भी ना मुझे मेरे,
गुस्सेवाली/गुस्सेवाले बाबू जैसे लगती है !

चाय दूसरी एसी चीज़ है,
जिससे आंखें खुलती है,
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर ही है !

लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है,
क्योंकि चाय पिने वाला दोस्त,
आज कल कॉफी जो पिने लगा है !

Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी

मैं बन जाऊं चाय की पत्ती,
तुम बन जाओ शक्कर के दाने,
कोई तो मिलाएगा हमें,
चाय पीने के बहाने !

ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गया होगा
मुझे परेशान देख देख कर !

खुद के लिए भी कुछ दिन जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय बनाकर भी पी लेना !

बहुत दूर मंज़िल है,
थोड़ा आराम हो जाए,
चलो दो पल साथ बैठते है,
एक-एक कप चाय हो जाए !

ये इश्क ही तो है हमारा चाय से,
वरना खौलती हुई चीज़,
कौन लबों से चूमता है !

Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी

तलब लगी है तुम्हारे,
साथ चाय पीने की,
तुम चाय को देखना,
हम बस तुम्हें देखेंगे !

चाय के कप से उड़ते हुए धुंए में,
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,
तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है !

इश़्क है तो ज़ाहिर कर,
बनाकर चाय हाज़िर कर,
अदरक डाल या डाल इलायची,
लेकिन साथ में मोहब्बत भी शामिल कर !

ना इश्क़, ना मोहब्ब्त,
और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसंद है अपने दोस्तों
के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद !

लोगो को मिलता होगा सुकून इश्क़ में,
हमे तो सुबह सुबह बिना चाय के
चैन नहीं मिलता !

Chai Shayari in Hindi चाय पर शायरी

कभी सुकून की चुस्की,
तो कभी उलझन का किस्सा है,
चाय सिर्फ चाय नहीं,
हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है !

रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा
नाप के ही रखना,
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा,
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा !

इश्क़ और सुबह की चाय,
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी लाती है !

इस कदर वो दुनिया के सामने
अपना इश्क़ दिखाती है,
चाय की एक चुस्की लेकर
मुझे झूठी चाय पिलाती है !

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।