70+ Best Friendship Quotes in Hindi Shayari फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
हमारे जीवन में दोस्त तो बनते ही बनते है, लेकिन कुछ दोस्त हमारे बहुत ही खास बन जाते है पता नहीं क्यों? शायद इसलिए कि उनसे हम सभी बातें दिल खोलकर आसानी से कर पाते है। उनसे हमारा बहुत ही ख़ास और प्यारा रिश्ता बन जाता है। अगर आप अपने किसी खास दोस्त को कोट्स/शायरी भेजना चाहते है तो आप इस पोस्ट में देख सकते है Friendship Quotes in Hindi 2 Line फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी 2 लाइन, Best Friendship Quotes in Hindi for Boy, Best Friendship Quotes in Hindi for Girl, Best Friendship Quotes in Hindi for Girl and Boy, Heart Touching Friendship Quotes in Hindi फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी।
Friendship Quotes in Hindi 2 Line फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी 2 लाइन
वक्त बदला लोग बदले,
सिर्फ नही बदला तो मेरा दोस्त !
दोस्ती में दोस्त एक-दूसरे का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !
रब से मैं एक ही फरियाद करता ह
तेरी यारी को मैं दिल से सलाम करता हूं !
दोस्तों के साथ जिंदगी में मौज उड़ाई है,
दोस्तों ने ही असलियत में, जिंदगी जीना सिखाई है !
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा ही खास है तू मेरी जिंदगी में !
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय साथ दे,
जब पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देती है !
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी निराश मत करना !
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले दिल के टुकडे है !
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाहिए,
पर दोस्ती तो ऐसी हो जो सबको बराबर समझे !
कौन कहता है कि दोस्ती बराबर वालों में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते है !
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम्हारे जैसा दोस्त हमारे पास है !
उन दोस्तों को संभाल कर ज़रूर रखना,
जो आपकी चुप्पी को भी समझ लेते हैं !
अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं,
ये किस्मत वालो को मिलते है जैसे तू है !
Best Friendship Quotes in Hindi for Boy फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
खींच कर उतार देते हैं,
उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी,
कभी बूढ़ा नहीं होने देते !
दोस्त वह होता है…
जो आपके बीते कल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया?
दोस्ती तो एक ऐसा नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया !
दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है !
क्यों ज़िन्दगी के सारे गम बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में इतने ख़ास होते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त !
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती !
आसमान से उतरी है तारों से सजाई है,
चाँद की चांदनी से नहलाई है,
मेरे दोस्त संभल के रखना यह दोस्ती,
यह मेरी ज़िंदगी भर की कमाई है !
बादशाह वो नहीं होता,
जो सिंहासन पर बैठकर राज करता है,
बादशाह तो वो होता है,
जो दोस्तों की हर एक धड़कन
पर राज करता है !
रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते,
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तफाक नहीं कहते !
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा !
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नही,
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का !
Best Friendship Quotes in Hindi for Girl फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
कहते है होसलो से ही उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है !
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो,
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती ऐसी करो,
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए !
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना,
कोई ख़ास बात नही है,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर,
दोस्ती निभाना यह खास बात ज़रूर है !
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू !
दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कभी शिकायत क्या होगी !
तेरी दोस्ती की तारीफ ज़ुबान पे आने लगी,
जब से दोस्ती की मेरी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ये मेरी दोस्ती थी या तेरी अच्छाई,
की मेरी हर सांस से तेरे लिए दुआ आने लगी !
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,
हिम्मत ना हो तो दोस्ती ना करना,
ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए है ज़िन्दगी हमारी !
सच्चा दोस्त वो होता है,
जो वक्त बिना देखे,
आपके साथ होता है !
प्यारे से दोस्त हो तुम,
हरपल मेरे साथ हो तुम,
दोस्ती का एक एहसास हो तुम,
शायद इसलिए मेरे लिए खास हो तुम !
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा !
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते !
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है !
Best Friendship Quotes in Hindi for Girl and Boy फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती…
पहली मुलाक़ात से आखरी सास तक !
दिल मे तुम्हारे अपनी कमी छोड़ जाएंगे,
आँखों में देखने की चाह छोड़ जाएंगे,
याद रखना ढूंढ़ते रहोगे हमे,
दोस्ती की ऐसी यादें छोड़ जाएंगे !
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के
दो जहाँ है, इश्क़ मेरा रूह तो
दोस्ती मेरा ईमान है !
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
जहा आप जैसे दोस्त मिल जाते है !
इतना भी ना रूठो मेरे यार,
कि मेरा भी दिल टूट जाये,
हम इतने बेदर्द दोस्त नहीं है कि,
आपको दर्द देकर ये दोस्त चुप रह जाये !
आँखे में कुछ नमी तो रहेगी,
हर पल तेरी कमी तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी!
तुम खुश होते हो तो हम मुस्कुरा देते है,
तुम अगर रोते हो तो हम दुखी हो जाते हैं,
महसूस करके देखना,
असली दोस्ती ऐसे ही होती हैं !
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ…
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है !
मतलब से बात करोगे,
तो मतलबी बन जाओगे,
कभी बिना मतलब बात करके देख ऐ दोस्त,
सच्चे रिश्ते खुद ब खुद बन जाएंगे !
मांगी खुशियाँ तो ज़िन्दगी दे दी,
अंधेरो ने भी हमें रोशनी दे दी,
खुदा से पुछा मेरे लिए क्या है?
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी !
दिल कभी दिल से जुदा नही होते,
यू ही हम किसी पर फिदा नही होते,
प्यार से बड़ा तो दोस्ती का रिश्ता है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !
दूरियों की परवाह ना किया करो,
जब दिल चाहे याद किया करो,
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके,
हम याद ना कर पाए तो…
कभी आप भी याद कर लिया करो !
इश्क़ के इम्तिहान को यूँ ही मुश्किल कहा जाता है,
जबकि ज्यादातर लोग तो…
दोस्ती के इम्तिहान में नाकाम हो जाते है !
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है?
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है,
जिसका कोई मतलब नहीं होता,
और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता !
ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें रहेगी,
अपनी ज़िदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्योंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी !
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमें,
कल था जितना भरोसा उतना ही आज है हमें,
दोस्त वो नहीं जो ख़ुशी में साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे !
Heart Touching Friendship Quotes in Hindi फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं !
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो दोस्ती,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोहफा खुदा का !
दोस्ती हमारी जान है,
और जान के लिए जिंदगी कुर्बान है,
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों में उन सब दोस्तों का नाम है !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नहीं होती !
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं !
कुदरत का नियम है,
मित्र और चित्र दिल से बनाओगे,
तो उनके रंग जरूर निखर आयेंगे!
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तुम जैसा कमीना और खास नहीं है !
लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में एक
बात जरूर होती है, क्योकि लंबे समय तक
चलने वाली दोस्ती शारीरिक रूप से ही नहीं
बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है !
वक्त की यारी तो,
हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए पर दोस्त ना बदले !
प्यार में बेवफाई मिले तो,
लोग संभल जाते है,
अगर यारी में दगाबाजी मिले तो,
यार बिखर ही जाते है !
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ!
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी,
लेकिन समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नही !
एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,
दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी,
हर कप चाय याद दोस्तों की दिलाएगी,
और हस्ते-हस्ते आँखें फिर नम हो जायेगी !
दोस्ती एक आईने की तरह है,
जो कभी कभी टूट जाती है,
पर जुड़ने पर भी दरारे पड़ जाती है !
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर !
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप
जैसा यार ना हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे
दिल में प्यार ना हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर
जान निसार ना हो !
सब कुछ मिलेगा इस दुनियां में,
लेकिन पुराने दोस्त और उनके साथ,
बिताए अनमोल पल लौट के भी नहीं मिलते !
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ ना कहकर दोस्ती निभाता है !
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।