Advertisement

Best Intezaar Shayari in Hindi बेहतरीन इंतजार शायरी इन हिंदी

50+ Best Intezaar Shayari in Hindi बेहतरीन इंतजार शायरी इन हिंदी

अगर आप इंतजार पर शायरी ढूंढ रहे है तो आप इस पोस्ट में 50+ Best Intezaar Shayari in Hindi देख सकते है जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं। इन शायरी को आप उस इंसान को भेज सकते हैं जिनका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

Intezaar Shayari in Hindi 2 Line इंतजार शायरी दो लाइन

न जाने कभी कभी एक दिन का इंतजार,
क्यों सालों जैसा लगता है ?

मिलने का मज़ा अक्सर…
इंतज़ार के बाद ही आता है !

हालात कह रहे है कि अब मुलाक़ात नहीं होगी,
उम्मीद कह रही है कि जरा इंतज़ार कर ले !

दुनियाँ में दो तरह के आशिक होते हैं,
एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले !

उसके ना की उम्मीद तो नहीं,
फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं !

जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे,
वही अक्सर नहीं आते !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा !

उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का !

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब !

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की अब आदत हो गयी है !

वो न आयेगा हमें मालूम था,
मगर कुछ सोच कर करते रहे इंतज़ार उसका !

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार,
जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है !

संभव ना हो तो साफ मना कर दें,
पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं !

मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ,
बस एक बार लौट आओ मेरे पास !

किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है !

किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !

कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें,
कोई याद ना करे तो भी इंतजार रहता है !

इंतजार है मुझे जिन्दगी के आखिरी पन्नों का,
सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है !

वो इंतजार भी क्या जिसमें कोई बेसब्री ना हो,
वो प्यार भी क्या जिसमें कोई दिलचस्पी ना हो !

शाक से टूटे पत्तो की तरह है हम तो,
बस इंतजार कर रहे है बसंत के आने का !

हर इंतजार का अहसास,
बहुत ही खूबसूरत होता है !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज होती है,
सब्र गिरवी रख इंतजार थमा देती है !

ये जो पलकों पे है खुमार आप का,
हाँ इसी को कहते हैं इंतजार यार का !

बेचैनी प्यार से ज्यादा किसी के,
इंतजार में होती है !

इंतजार में जो मजा है,
वो दीदार में कहाँ !

मुझे इंतजार था तेरे हर इकरार का,
पर वो इंतजार, इंतजार रह गया !

यूँ पलकें बिछाकर तुम्हारा इंतजार करते हैं,
तेरे लौटने की दुआ रोज हम रब से करते हैं !

अगर आप अपने प्रेम जीवन में खुश रहना चाहते हैं,
तो आपको इंतजार करना सीखना होगा !

मेरे दिल में फिर कोई दूसरा कभी नहीं आया,
मुझे भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का !

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये !

गलत किया कि तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तेरे बाद तो मैंने कयामत का इंतजार किया !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

तुम एतबार की बात करते हो,
हमे तुम्हारे इंतजार से भी प्यार है !

न जाने कब का पहुँच भी चुका सर-ए-मंजिल,
वो शख्स जिस का हमें इंतजार राह में है !

हर लम्हा तेरा इंतजार करूंगा,
जब तक जान है मैं तुमसे ही प्यार करूंगा !

किसी ने मोहब्बत लिखी तो किसी ने करार लिखा,
हमने अपने हर एक शेर में बस तेरा इंतजार लिखा !

अब तुझसे मिलने की उम्मीद नहीं है,
पर यह कैसे कह दूं इंतजार नहीं है तेरा !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी

एक उम्र गुजर चुकी है,
तेरे इंतजार में कि…
अब तो आंखें भी थक गई हैं,
तेरे इंतजार में !

तेरी यादों में अब,
यह दिन नहीं काट सकते,
आ भी जाओ अभी,
इंतजार के पल नहीं कट सकते !

यह दिल चाहता है उसे बेशुमार प्यार करना,
उसके साथ कुछ प्यार की बातें करना,
लेकिन नसीब में लिखा है सिर्फ,
उसका इंतजार करना !

कभी-कभी इंतजार के पल काटना,
इतना मुश्किल हो जाता है कि,
लगता है कि वक्त रुक सा गया है !

वह प्यार ही क्या,
जिसमे बेचैनी ना हो,
वह इंतजार ही क्या,
जिसमें सब्र ना हो !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

हमने ये शाम चिरागों से सजा रखी है,
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं,
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार,
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रखी है !

तड़प कर देखो किसी की चाहत में,
पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाता बिना कोई तड़पे तो,
कैसे पता चलता कि प्यार क्या होता है !

वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे,
वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था,
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे !

मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये,
कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही !

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !

हर वक्त तेरा इंतजार रहता है,
तेरे लिए सनम ये दिल बेकरार रहता हैं,
मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी,
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतजार रहता है !

Intezaar Shayari in Hindi इंतजार शायरी इन हिंदी

कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ नहीं देखा !

जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें,
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें,
इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करें !

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बतायें इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना !

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है,
तू एक नजर हम को देख ले,
इस आस मे कब से बेकरार बैठे है !

ख्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हकीकत की दुनिया तब रंग-बिरंगी नजर आती है,
कोई इंतजार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतजार बन जाती है !

क्या करे जब हरदम किसी की याद आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतजार में उसके,
इश्क में हर घड़ी मेरी जान जाये !

लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
इंतजार खत्म नहीं होता है आँखों का,
किसी वक्त अपनी एक झलक दे दो !

तो अगर आपको यह post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें, और ऐसे अन्य शायरी वाले आर्टिकल के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से।