Best Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी हिंदी में Mafi Shayari in Hindi
दोस्तों गलती तो हम सबसे होती रहती है, कई बार हमसे आपने रूठ भी जाते है और हम उनको मनाने की कोशिश में लग जाते है, ऐसे में अगर आप भी उन्हें मनाने के लिए Sorry शायरी ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह पर आए है। हम इस पोस्ट में Sorry Shayari in Hindi for Friend दोस्त के लिए सॉरी शायरी, Sorry Shayari in Hindi for Lover प्रेमी के लिए सॉरी शायरी, Sorry Shayari in Hindi for Wife पत्नी के लिए सॉरी शायरी लेकर आये है। तो आइये देखते है –
Sorry Shayari in Hindi for Friend दोस्त के लिए सॉरी शायरी
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या? जिसमे नाराजगी न हो,
लेकिन सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !
गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे,
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे अब इन्साफ कर दे !
Sorry कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त,
सुना है आप बहुत समझदार हैं !
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले-शिकवे मिटा कर,
अपना दिल और मन साफ कर लो !
मैंने की है गलती दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
Sorry कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !
माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नहीं तोड़े जाते !
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी मेरे दोस्त !
सालों की है ये दोस्ती,
इसे ऐसे ही ना ख़त्म कर देना मेरे यार,
हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें,
सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार !
Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी हिंदी में Mafi Shayari in Hindi
भूल से भूल को भुला दो जरा,
दोस्त आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको,
अब तो थोडा-सा मुस्कुरा दो जरा !
यारी है मुझे सबसे प्यारी,
यारी के लिये छोड़ दूँ दुनिया सारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि मेरे यार तुम हो जान हमारी !
दोस्ती में एक दोस्त,
दूसरे दोस्त का खुदा होता,
इस बात का एहसास तब होता है,
जब वह दोस्त आपसे खफा होता है !
किसी को भी उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से,
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो !
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा मेरे दोस्त, डांट लिया करों !
यारों के बिच झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब दोस्ती में प्यार होता है !
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
पता नहीं आज वो किस-किस से लड़ा है !
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
या फिर भूल जाओ उनको,
जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते !
Sorry Shayari in Hindi for Lover प्रेमी के लिए सॉरी शायरी
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो !
इश्क मे तकरार तो होती रहती है,
तकरार के बाद माफ करना भी ज़रूरी है !
इस कदर हमसे रूठा ना कीजिए ,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर कीजिए !
मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ, फिर कहना !
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं हमेशा शर्मिंदा रहूंगा !
ऐसे खामोश न हो तुम,
जो भी दोगे सजा कबूल होगी हमें !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
और आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल से तो हो हम पे मरते !
Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी हिंदी में Mafi Shayari in Hindi
हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू ,
कभी माफ करने का भी मौका दो !
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से साफ़ कर दो,
दिल पर पत्थर रखा हमने हमेशा,
कहा अब हमें माफ कर दो !
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर अलग होना है हमसे आपको,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
कितना उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही, एक बार तो देख,
कोई बिखर सा गया है तेरे जाने से !
इस कदर मेरे प्यार का इम्तिहान मत लीजिए,
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए ,
माफ कर दो अगर हो गई है कोई गलती,
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत दीजिये !
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो !
कैसे आपको हम मनाए,
बस एक बार ये बता दो,
मेरी गलती मेरा कसूर क्या है?
मुझे याद दिला दो !
सीने से लगाकर,
फिर से ग़मों को दूर कर देना,
हो गई हो भूल मुझसे,
तो माफ़ भी कर देना !
Sorry Shayari in Hindi for Wife पत्नी के लिए सॉरी शायरी
तरस गए है हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !
छोटी छोटी बातों पर नाराज़ मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए, तो माफ़ भी कर दिया करो !
गलती की है तो माफ़ कर दो,
मगर यूँ नज़र अंदाज मत करो !
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज़ है क्या आप?
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ,
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा !
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना,
मगर नाराज़ मत होना !
रूठोगी तो मना लूँगा,
तुमको अपना बना लूँगा,
तुमसे दूर गए तो टूट जायेंगे,
तुम्हारे पास सारी खुशियां पा लेंगे !
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए!
Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी हिंदी में Mafi Shayari in Hindi
माना भूल हो गई हैं हमसे,
पर इस तरह रूठों ना हमसे,
एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें,
हम दौबारा ना करेंगे ये खता हैं कसम से !
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे हम तुम्हें मनाने के लिए !
यू ना रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम,
उस गलती की ना दो हमे ऐसी सज़ा !
तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा,
तुम्हे उदास करके कहाँ जाऊंगा,
माफ़ी मांगू तो माफ़ कर देना मुझे,
तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाउँगा !
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हमसे तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
गलती हुई हमसे मान हमने लिया,
गलत हम थे जान हमने लिया,
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको,
अब ये दिल में ठान हमने लिया !
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो,
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो,
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे,
सुधरने का तो एक मौका और दे दो !
जो रूठ गए तुम, तो हम पल भर में मना लेंगे,
दूर जाओगे जो हमसे तो पास ले आएंगे,
कह कर तो देखो ए-मेरी-जान हमसे तुम,
तुम्हारे लिए इस दुनिया को भी दुश्मन बना लेंगे !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट Sorry Shayari in Hindi सॉरी शायरी हिंदी में Mafi Shayari in Hindi पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।