Dori Blouse Designs आपके साड़ी लुक को बनाएंगे बेहद खास ये डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन Saree Blouse Design Ideas with Dori
अगर आप भी डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन की जानकारी चाहती है कि हम ब्लाउज पर डोरी को कौन-कौन से तरिकों से डिज़ाइन करवा सकते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है, आज इस आर्टिकल में हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन जो आपके साड़ी लुक को बनाएंगे बेहद खास। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ टिप्स।
अपने लिए ब्लाउज डिजाइन को चुनने से पहले आपको अपनी बॉडी टाइप के साथ-साथ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में जरूर पता होना चाहिए और अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए आपको आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी है। साड़ी हो या लहंगा हो और या फिर शरारा तक के साथ भी आजकल ब्लाउज पहना जाता है।
वैसे तो साड़ी के साथ कई तरीके के ब्लाउज डिजाइंस को पहना जाता है, लेकिन आजकल डोरी वाले ब्लाउज डिजाइंस काफी ट्रेंडिंग में होने के कारण पसंद किए जा रहे हैं। तो चाहिए देखते है 10 dori blouse designs डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन।
1. सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Single Dori Blouse Design)
अगर आप सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन को ही पसंद करती है तो आप इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती है, इसमें आप देख सकते है कि ऊपर डोरी का प्रयोग और निचे की तरफ ब्लाउज को पटी के साथ डिज़ाइन किया गया है जो हुक से लगाई जाएगी।
2. बैककेस डोरी ब्लाउज डिजाइन (Backless Dori Blouse Design)
अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। आप अपनी पसंद अनुसार ब्लाउज पर 1 या 2 या 3 या इससे अधिक डोरी को लगवा सकती है। लेकिन इस तरह के ब्लाउज पर आप हैवी लटकन को न लगवाये। आप हल्के डिजाइन या कपड़े से बनी लटकन को ही लगाए।
3. साइड डोरी ब्लाउज डिजाइन (Side Dori Blouse Design)
यह डिज़ाइन एकदम नया है इसमें आप देख सकते है कि एक साइड में डोरी को बांधा गया है, इसमें आप किसी भी साइड पर डोरी को बांध सकती है।
4. बो स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Bow Style Dori Blouse Design)
चाहे कपड़े हो, चाहे हेयर स्टाइल हो आदि सब में बो डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप ब्लाउज डिजाइन में कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो इस तरीके से ब्लाउज पर बो डिजाइन में डोरी लगवा सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन ज्यादातर साटन के कपड़े में ही खूबसूरत नजर आता है।
5. फ्लावर स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Flower Style Dori Blouse Design)
यह ब्लाउज डिजाइन बो स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन की तरह ही होता है बस फ़र्क सिर्फ यह है कि इस ब्लाउज डिजाइन में बो की तरह ही फ्लावर का डिजाइन बनाया जाता है। अगर आप बो स्टाइल डोरी नहीं चाहती तो आप फ्लावर स्टाइल डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन चुन सकती है।
6. डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Double Dori Blouse Design)
हाफ बैकलेस नेकलाइन पहनना चाहती हैं तो इस तरह से अपनी मर्जी का कोई भी डिजाइन बनवाकर आप डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इसके साथ आप थोड़े हैवी लटकन को स्टाइल भी कर सकती हैं।
7. मल्टीपल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Multiple Dori Blouse Design)
मल्टीपल डोरी ब्लाउज डिजाइन में कई डोरियों का प्रयोग ब्लाउज पर डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है जैसे इसमें 4 डोरियां लगाई गई है, आप इससे ज़्यादा डोरियां भी ब्लाउज पर लगवा सकती है। यह बोल्ड लुक के लिए परफेक्ट है।
8. फ्रिल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Frill Dori Blouse Design)
यह ब्लाउज डिजाइन भी नया है, इसमें डोरी के साथ फ्रिल से ब्लाउज पर डिज़ाइन किया गया है जो बहुत ही प्यारा लग रहा है, इसमें आप 2 फ्रिल का भी प्रयोग कर सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि फ्रिल को अच्छी तरह से बनाया गया हो।
9. फ्रंट साइड डोरी ब्लाउज डिजाइन (Front Side Dori Blouse Design)
यह ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं या लड़कियों के लिए है जिनको पीछे की ओर डोरी नहीं लगवानी या उनको आरामदायक नहीं लगता है, तो वह इस तरह का फ्रंट साइड डोरी ब्लाउज डिजाइन अपने लिए चुन सकती है। इसमें भी आप किसी भी साइड डोरी को बांध सकती है।
10. जिग-जैग स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Zig-Zag Style Dori Blouse Design)
अगर आप लंबी डोरी को शू लैस स्टाइल में बांधना चाहती हैं तो इस तरीके का जिग-जैग डिजाइन वाला डोरी ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। इस तरीके का डिजाइन आप किसी भी फैब्रिक में बनवा सकती हैं। साथ ही हैवी लटकन को भी स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको dori blouse designs डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।