Happy Friendship Day Wishes Shayari in Hindi हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी और बधाई संदेश
हर किसी की जिंदगी में एक न एक खास दोस्त जरूर होता है जो हर मुश्किल में उसके साथ होता है। जिंदगी में वो दोस्त कभी नहीं बदलता और हमेशा आपका साथ देता है। लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती जाती है और कई बार उन दोस्तों से मुलाकात कम हो जाती है और साथ समय बिताना कम हो जाता है। ऐसे में उन्हीं दोस्तों के नाम है आज का दिन यानी फ्रेंडशिप डे, जिसे हर साल फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है। दुनिया भर में यह दिन अलग-अलग दिनों में मनाया जाता हैं। भारत में यह दिन अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, साल 2023 में यह दिन 6 अगस्त को मनाया जायेगा।
आज का दिन आपके और आपके बेस्ट फ्रेंड के लिए है ऐसे में उनके लिए इस दिन को खास बनाएं और उन्हें बधाई संदेश भेजें। हम आपके और आपके दोस्त के लिए कुछ खास मैसेज, शायरी और बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपने दोस्त को भेजकर आप उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं। पढ़ें और दोस्तों को भेजें ये बेस्ट फ्रेंडशिप डे के खास मैसेज।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 (Happy Friendship Day 2023 Wishes)
Heart Touching Friendship Day Shayari in Hindi
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं!
फ्रेंडशिप डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
कुछ लोग कहते हैं दोस्ती बरारबर वालों से करनी चाहिए,
लेकिन हम कहते हैं, दोस्ती में कोई बराबरी नहीं होती!
Happy Friendship day
दोस्ती में न कोई एटीटयूड, न कोई ईगो होता है।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
जो दोस्तों की जिदगी में मिठास घोलती है।
Happy Friendship day
बरसों बाद कॉलेज कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे?
मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!!
फ्रेंडशिप डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
Happy Friendship day
उनके कर्जदार और वफादार रहिए,
जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं!
क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी..
पर बात दोस्ती निभाने की थी।
Happy Friendship day
मुझे खुलकर हंसाने और थोड़ा मुस्कुराने के लिए धन्यवाद।
फ्रेंडशिप डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
दोस्त सबसे अच्छा तोहफा वो देता है
जब आप उनके साथ होते हुए खुद को स्वतंत्रत पाते हैं।
और आपकी मौजूदगी मेरे लिए वहीं एहसास है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!!
Happy Friendship day
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!
Happy Friendship day
Friendship Day True Shayari in Hindi
हर मोड़ पर चाहे आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना हमसे,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना…
Happy Friendship day
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में!
Happy Friendship day
कहते है हौसलों से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया,
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया!
Happy Friendship day
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते!
फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं!
Happy Friendship day
आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं!
Happy Friendship day
Friendship Day Sad Emotional Shayari in Hindi
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं!
Happy Friendship day
कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा!
Happy Friendship day
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी!
Happy Friendship day
जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो!
Happy Friendship day
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!
Friendship Day Shayari in Hindi
कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह दोस्त अकेला रह जाएगा।
Happy Friendship day
Friendship Day Romantic Love Shayari in Hindi
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारी उंगली आपकी ओर होती है।
Happy Friendship day
होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे!
Happy Friendship day
आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी!
Happy Friendship day
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कशिश भी है एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं!
Happy Friendship day
दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे!
Happy Friendship day
फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Funny Shayari in Hindi
बस मांगना मत कभी !
Happy Friendship day
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज्ज़ती तुम्हारी हो !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानों ये हमारी,
नारी के चक्कर में, कभी मत भूलो यारी,
लात मारेगी ये नारी, याद आयेगी यारी,
ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी !
Happy Friendship day
सच्चे दोस्तों के 3 निशनियाँ
बेवक्त मिसकॉल करेगा,
SMS मुस्कान कर पढ़ेगा,
नीचे मत पढ़ना,
.
.
जो काम मना करो, वो बेबकूफ पहले करेगा!
Happy Friendship day
अपनी जवानी में,
ओर रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की,
बाकी बोतलें शराब की!
Happy Friendship day
शुक्रिया करो उस खुदा का,
जिसने हमें आपसे मिलाया है,
एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और
intelligent दोस्त,
हमने न सही, आपने तो पाया है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
अर्ज किया है गौर करें
ना ज़रूरत है सितारों की
ना ज़रूरत है फालतू यारों की
बस एक दोस्त चाहिए तेरे जैसा
जो वाट लगा दे हज़ारों की !
Happy Friendship day
आप इन खास मैसेज और संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं, यकीनन यह उनके लिए इस खास दिन को और भी खास बना देंगे।
View Comments (0)