Happy Teej : Teej Festival Wishes in Hindi हरियाली तीज की शुभकामनाएं
दोस्तों आज हमने Happy Teej : Teej Festival Wishes in Hindi | हरियाली तीज की शुभकामनाएं के संदेश लिखे है, जैसा की हम सभी जानते है कि हर साल श्रावण के महीने में Hartalika Teej बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, इसलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे है कुछ Happy Teej Wishes in hindi | Shayari on Teej Festival | Teej SMS in Hindi.
तीज का त्यौहार,
बुला रही है आपको,
खुशियों की बहार,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मेहंदी से सजे हाथ,
सुहागनों की खनकती,
चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है
हरियाली तीज का त्योहार…
Happy Teej
चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार,
आप सभी को बहुत शुभ हो
हरियाली तीज का ये त्योहार
Happy Hariyali Teej
फूलों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलों में सब के प्यार है,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
विष्णु जी की कृपा होगी,
मिलेगा उनका आशीर्वाद,
जब मनायेंगे मिलकर तीज,
मिल जाए खुशियों की सौगात!
Happy Hariyali Teej
तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
हृदय गाये मंगल गीत,
आज पिया संग मनायेंगे,
पावन-पवित्र हरतालिका तीज!
Happy Teej
मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब मैं झुलूं सखियों के साथ!
Happy Hariyali Teej
सावन आता है, प्रेम बरसाता है,
तीज आता है, रिश्तों को अटूट बनाता है,
Happy Teej
पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार,
आपको मुबारक हो हरतालिका तीज का त्यौहार!
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!
आया है तीज का त्यौहार,
मेहँदी रचानी है हाथों में
करना है सोलह श्रृंगार!
हैप्पी तीज
अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
Happy Teej
सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
अपनी कृपा हमेशा,
बनाए रखें!
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई!
पत्नी अपने पति से प्रेम का,
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए,
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है!
Happy Teej
यह भी पढ़ें – Teej Festival Information in Hindi तीज उत्सव जानकारी इन हिंदी
यह भी पढ़ें – विभिन्न प्रकार की मेहंदी शैलियों के बारे में जानकारी इन हिंदी
View Comments (0)