शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes in Hindi
दोस्तों आज हमने शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं के संदेश लिखे है, हर साल हमारे परिवार और रिश्तेदारों की शादी की सालगिरह आती रहती है लेकिन हम उनको कुछ अच्छा संदेश लिखकर नहीं दे पाते है।
इसीलिए हमने आप सब की सहायता करने के लिए मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी Marriage Anniversary Wishes in Hindi शायरी के बहुत अच्छे अच्छे संदेश लिखे है।
विषय-सूची Table of Contents
- मम्मी पापा के लिए हिंदी में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Mummy Papa
- भैया और भाभी के लिए हिंदी में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Bhaiya and Bhabhi
- दीदी और जीजू के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं हिंदी में Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Didi and Jiju
ये जोड़ी हमेशा एक दूसरे के करीब रहे,
सौ सालों तक मिले दोनों को एक दूसरे का प्यार,
यही कामना हम करते हैं हजार बार।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
आप दोनों का प्यार और भरोसे,
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे,
आप दोनों को इस विशेष वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ!
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
हर जन्म में आपको एक दूसरे का साथ हो,
ऐसा आपका भाग्य हो,
हर रास्ते पर एक दूसरे का हाथ हो,
आप दोनों में इतना ज्यदा अनुराग हो।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मम्मी पापा।
समुद्र से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आकाश से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है भगवान से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्रेम की पहचान हो आप का रिश्ता,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
भगवान ना करे कभी आपको खुशियों की कमी हो,
आपके क़दमों के नीचे तारों की जमीन हो,
आंसू ना हो आपकी खुबसूरत आँखों में कभी,
अगर हो तो वो सुख की नमी हो।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
ऐसे ही सलामत रहे आप दोनों का ये प्यारा रिश्ता।
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
ऐसे ही आप दोनों हमेशा मुस्कराते रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी मम्मी पापा।
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
हमेशा मनाये आप एक दूसरे के साथ,
अपनी हर सालगिरह का हर साल।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बना रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
उदासी कभी आप के निकट न आये।
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa
आपकी जोड़ी रब ने है,
कुछ ऐसी बनाई,
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा आपको बधाई…
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मेरी माँग।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
बन्धन प्यारे दो दिलों का रिश्ता,
बना रहे आप दोनो का रिश्ता,
सदा सलामत रहे आप दोनो का रिश्ता।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मम्मी पापा!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है हमारी रब से,
सुख और समृद्धि से आपका जीवन हमेशा भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भैया भाभी!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही हमेशा बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi
चांद सितारों की तरह
चमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए,
हमेशा आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से हमारी,
आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी भैया भाभी।
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।
हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आप पर आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi
समंदर से भी गहरा,
आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो,
ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ!
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
ये ही दुआ है हमारी रब से।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी भैया भाभी।
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Marriage Anniversary Bhaiya and Bhabhi
दीदी तुम्हारी खुशियां बनी रहें,
आप दोनों की जोड़ी यूं ही सजी रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
फूल और खुशबू जैसे,
दोनों साथ जचते हैं ऐसे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
प्यारी दीदी और जीजू को,
उनके सफर का ये साल मुबारक,
उम्मीद करते हैं दोनों हजारों साल तक साथ रहें।
Happy Marriage Anniversary Didi and Jiju
हाथों में हाथ लिए,
दोनों रहें हमेशा साथ,
आंखों में प्यार लिए,
दोनों रहें हमेशा साथ।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीदी और जीजू।
प्यार ये आपका कभी कम न हो,
विश्वास का ये रिश्ता कभी कमजोर न हो।
रहे सलामत मेरी दीदी और जीजू की जोड़ी,
उन्हें कभी कोई गम न हो।
हैप्पी एनिवर्सरी।
जीवन दें हर साल नई खुशियों की दस्तक,
ऐसे मनाएं आप दोनों हर साल अपनी बरकत।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
दोनों का साथ बरकत दे दोनों को,
खुशी की झड़ी लगी रहे सपनों को,
खुश रहें, आबाद रहें,
यही दिल से हमारी कामना है आप दोनों को।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीदी और जीजू।
खुश रहो दीदी,
खिलखिलाती रहो दीदी,
जीजू संग हमेशा,
ऐसे ही महकती रहो दीदी।
Happy Marriage Anniversary Didi and Jiju
फूलों की डाल सा खिलता रहे,
आपका दोनों का साथ यूंही महकता रहे।
मिले अपार खुशियां आपको,
यही कामना मेरा दिल करता रहे।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी।
दीदी तेरे कंगन, तेरी बाली,
तेरी मेहंदी, गालों की लाली,
सजा रहे ऐसे ही तेरा चेहरा,
लगा रहे तेरे घर खुशियों का पहरा।
Happy Marriage Anniversary Didi and Jiju
यह भी पढ़ें – जन्मदिन की शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi
View Comments (0)