mothers day shayari in hindi | happy mothers day wishes
जीवन की शुरुआत माँ के चेहरे से होती हैं, माँ हमारे जीवन का आधार हैं। माँ वो ज्ञानी है जो बच्चे के बिन कहे सब जान लेती है। दुनिया के सारे रिश्ते एक तरफ और माँ का अपनापन एक तरफ। माँ वो अनमोल रिश्ता हैं, जिसके बिना हमारा कोई अस्तिव्त्व नहीं। माँ का प्यार ही ऐसा प्यार होता हैं जिसमे कोई स्वार्थ नहीं छिपा होता और माँ की दुआ के आगे भगवान भी झुक जाता हैं। mother’s day gift माँ को प्यार देने से ज़िन्दगी हमे तरक्की देती हैं। हम आप के लिए mothers day shayari in hindi | happy mothers day wishes लाये है उम्मीद है आप को पसंद आये।
कहाँ से शुरू करूँ
कहाँ पे ख़त्म करूँ
कैसे मैं बयान करूँ
प्रेम और त्याग अपनी माँ का!
happy mothers day
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है
खुद रोयेगी मगर हमको हंसा देती है
कभी भूल के भी माँ को ना रुलाना
तुम्हारी एक गलती पूरा अर्श हिला देगी!
happy mothers day
उसके आँचल में ही मेरी हिफाजत होती हैं,
मैं कामयाब बन जाऊ हर पल खुदा से उसकी ये प्राथना होती हैं
दुनिया की हर ख़ुशी उसके बिन अधूरी है,
सच ही कहा है खुदा ने के “माँ के कदमो में ही जन्नत होती हैं”!
हैप्पी मदर्स डे, माँ
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ
हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ
हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करे वो है माँ
इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ बस “माँ”!
happy mothers day
माँ ओ मेरी माँ, आज भी मेरी आँखों में आँसू आ जाते हैं,
जब तेरी आँचल की छाओं में गुज़रे वो दिन याद आते हैं,
काश मैं आज तेरी गोदी में कुछ पल के लिए सो पाता,
मेरे बचपन के तेरे साथ बीते मुझे वो सारे लम्हे याद आते हैं!
हैप्पी मदर्स डे, माँ
रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी
उसकी दुआओं पर, आयी हर बला ताल दी
क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी
के जन्नत उठा कर “माँ के क़दमों” में डाल दी!
happy mothers day
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
मगर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए..!
हैप्पी मदर्स डे, माँ
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
क्योंकि मेरी माँ की दुआ भी मेरे साथ चलती है!
हैप्पी मदर्स डे, माँ
जिँदगी की पहली Teacher माँ होती है,
जिँदगी की पहली Friend माँ होती है,
Jindagi भी माँ क्योँकि,
Zindagi देने वाली भी माँ होती है!
happy mothers day
View Comments (0)