Advertisement

Simple Suit Design for Navratri 2023 नवरात्रि पर ट्राई करें, सिंपल सूट के ये डिजाइंस जो हैं बेहद खास Simple Suit Design For Festival Season

Simple Suit Design for Navratri 2023 नवरात्रि पर ट्राई करें, सिंपल सूट के ये डिजाइंस जो हैं बेहद खास Simple Suit Design For Festival Season

किसी भी ड्रेस को स्टाइल करने के लिए चाहे वो सलवार सूट हो, प्लाज़ो सूट हो, लहंगा चोली आदि हो आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का जरूर पता होना चाहिए। इसके साथ आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना भी बेहद जरूरी होता है।

Advertisement

नवरात्रों के दिन शुरू होने वाले हैं और रोजाना के लिए आरामदायक महसूस करने के लिए हम सिंपल सूट को ही पहनना पसंद करते हैं। आजकल सूट के सिंपल डिजाइंस और सोबर कलर आप्शन को काफी पसंद किया जा रहा है और ये ही ट्रेंडिंग में है। तो चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में सिंपल सूट के कुछ लेटसेट डिजाइंस के बारे में, जो आपको बनाएंगे बेहद खास हैं और साथ ही कुछ फैशन टिप्स की जानकारी।

प्लेन सूट डिजाइन Plain Suit Design

अगर आप बिल्कुल ही सिंपल रहना चाहती है तो आप प्लेन सूट डिजाइन को अपने लिए चुन सकती है। इसमें आप डार्क और लाइट कलर दोनों को चुन सकती है और कलर का कॉम्बिनेशन भी कर सकती है जैसे कि इस तस्वीर में है, इसमें से आप कोई सा भी आप्शन चुन सकती है जो भी आपको पसंद हो। बता दें कि इस तरह के सूट आप किसी भी प्लेन फैब्रिक खरीद कर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकती हैं और इसके साथ आप हैवी और हल्का किसी भी प्रकार का दुपट्टा कैरी कर सकती है।

फैशन टिप्स Fashion Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप कॉम्बिनेशन के हिसाब से सिल्वर या गोल्डन कलर की झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल करें।

ऑर्गेंजा डिजाइन सूट Organza Suit Design

आजकल ऑर्गेंजा डिजाइन सूट को भी काफ़ी पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट डिजाइन में आप फ्लोरल प्रिंटेड को भी चुन सकती है या फिर अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती है तो आप प्लेन ऑर्गेंजा सूट के ऊपर हैंड पेंट (फैब्रिक पेंट) भी करवा सकती है।

फैशन टिप्स Fashion Tip: इस तरह के सूट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट डिजाइन Chikankari Suit Design

चिकनकारी डिजाइन वाले सूटों को लगभग हम सभी पहनना पसंद करते हैं।चिकनकारी एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है जिसकी उत्पत्ति भारत के लखनऊ शहर में हुई थी। यह महीन मलमल के कपड़े पर अपने नाजुक और जटिल सफेद धागे के काम के लिए प्रसिद्ध है, जो सुंदर पैटर्न और डिजाइन बनाता है।

चिकनकारी इतनी महंगी क्यों होती है?

अन्य अलंकरणों के अलावा जटिल और हस्तनिर्मित धागे के डिजाइन चिकनकारी को एक विशेष और कीमती कपड़े का काम बनाते हैं। जितनी अधिक हस्तकला या विवरण, यह उतना ही अधिक महंगा होता है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में मिल तो जाएगे, लेकिन थोड़े मंहगे होंगे।

फैशन टिप्स Fashion Tip: इस तरह के सूट के साथ आप हैवी और लाइट दोनों तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल डिजाइन सूट Floral Suit Design

फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह के सूट में आप प्लेन के साथ फ्लोरल दुपट्टा को कैरी कर सकती है या फिर आपका पूरा सूट ही फ्लोरल डिजाइन वाला हो। दोनों ही बहुत प्यारी लुक देते है। जैसे इस तस्वीर में है।

फैशन टिप्स Fashion Tip: इस तरह के सूट के साथ आप कलरफुल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको नवरात्र में सिंपल सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आये हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।