हैप्पी टीचर्स डे 2022 Happy Teacher’s Day 2022 , Teacher’s Day 2022 Wishes in Hindi, शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! सदेंश हिंदी में
एक अच्छा शिक्षक आपको आपके प्रश्नों के उत्तर नहीं देता बल्कि वो सिर्फ आपको रास्ता दिखाता है और आपको आपका चुनाव खुद करने देता है ताकि आप वो सब खुशियाँ प्राप्त कर सकें जिनके आप योग्य हैं। तो दोस्तों आज हम आपके लिए हैप्पी टीचर्स डे 2022 Happy Teacher’s Day 2022 , Teacher’s Day 2022 Wishes in Hindi, शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! सदेंश हिंदी में लेकर लाये है, जिन्हें आप आपने टीचर्स को भेज सकते है। यह सदेंश आप उन्हें भी जरूर भेजे जिनसे आप ने कुछ न कुछ सिखा है…
यह तो आप सभी लोग जानते है ही हो की हमारे टीचर्स हमारी ज़िन्दगी में कितना बड़ा महत्व रखते है। क्यूंकि यदि इंसान के पास ज्ञान न हो तो समाज में जीवन व्यतीत करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है और इसका एक्साम्प्ल आपके और हमारे घर के वह बड़े लोग है जो शिक्षा से बहुत ही दूर रहे और आज वह लोग कहते है की काश हम पढ़े लिखे होते तो आज बहुत कुछ बन सकते है, समाज को समझने में आसानी होती। अगर किसी देश को भ्रष्टचार- मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य हैं। पिता, माता और गुरु। शिक्षक, मैं आपकी वजह से सफल हूं। आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,
तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
Happy Teacher’s Day 2022
शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन में एक स्थाई प्रभाव बनाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता…।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ!
रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में
आनन्द जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है
वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है।
Happy Teacher’s Day
ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता!
Happy Teacher’s Day 2022
सिखाने की कला खोज की सहायता करने की कला है!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..!
हैप्पी टीचर्स डे।
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है.!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं!
Happy Teacher’s Day 2022
यदि आप गुरु से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहते है
तो उसके लिए पात्रता आवश्यक है
और पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
Happy Teacher’s Day
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरू ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया…
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें…
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teacher’s Day
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, पर गुरु मेरे अनमोल।
Happy Teacher’s Day 2022
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं!
हैप्पी टीचर्स डे।
सही क्या है ? गलत क्या है ?
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ?
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राहों को सरल बनाते हैं आप।!
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार…
Happy Teacher’s Day 2022
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीन…
जीवन एक सच्चा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
हैप्पी टीचर्स डे।
एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।
Happy Teacher’s Day
नहीं हैं शब्द कैसे करुं शुक्रिया,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें हैं बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान!
शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
यह भी पढ़ें – शिक्षक दिवस 2022 तिथि, इतिहास, महत्व जानकारी इन हिंदी Teacher’s Day 2022 Date, History, Significance in Hindi
View Comments (0)