Advertisement

35+ Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

वक्त ही एक ऐसी चीज है जिसे कोई भी काबू में नहीं कर सकता, लेकिन इसके साथ चल ज़रूर सकता है। जो इसके साथ चलता है अपना वक्त बर्बाद नहीं करता है और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता है, ये भी उसी का ही साथ देता है। अगर आप भी जीवन में सफ़ल होना चाहते है तो वक्त का सही से प्रयोग करो। ख़ासकर अपने लिए भी।

Advertisement

आज हम इस पोस्ट में आप के लिए Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन लेकर आये है जो आपको पसंद आएगी।

अगर खुद के लिए ही वक्त नहीं निकाल पाओगे,
तो क्या खाक खुद को बेहतर बना पाओगे !

वक्त जैसे ही बुरा आया पता लग गया,
कौन अच्छा था और कौन बुरा था !

जहां गवाहों और अदालत की नहीं सुनी जाती,
फिर वहां वक़्त फैसला करता है !

घड़ी से एक बात ज़रूर सीखो,
बस चलते रहो !

जब हम रिश्तो के लिए वक्त नही निकाल पाते,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है !

जरूरत से ज्यादा इज्जत और समय देने से,
लोग आपको फालतू समझने लगते है !

वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है !

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

वक्त से बड़ा बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है !

जिंदगी में तस्वीरें लेना भी जरूरी है साहब,
आईना गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते !

वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जरूर देता है !

वक्त और इंसान कब बदल जाए,
कुछ पता ही नहीं चलता !

वक्त, मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब, कौन और कहाँ बदल जाए कुछ पता नहीं चलता !

कभी वक्त मिला तो तेरी जुल्फें सुलझा दूंगा,
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

आज वक्त तेरा है,
कल मेरा होगा !

वक्त-वक्त पर खुद में बदलाव जरुरी है साहब,
तभी जाकर जिन्दगी का दौर बदलेगा !

वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों जैसा था जो ठहर गया !

वक्त रहते बात कर लेनी चाहिए,
नहीं तो बात बिगड़ जाती है !

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ते को भूलने में !

लोगों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते,
वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !

वक़्त बदलने से तकलीफ नहीं होती,
लेकिन किसी अपने के बदल जाने से होती है !

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता हूँ,
लेकिन जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला !

ए दोस्त तू बस वक्त से दोस्ती कर,
बाकी सब तुमसे दोस्ती करेंगे !

समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें हैं पुरानी !

वक्त तू कितना भी सता ले हमे लेकिन याद रखना,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे !

आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
लेकिन वक्त सबका आता है !

वक्त घाव करना भी जानता है,
और भरना भी जानता है !

किसी के बुरे वक्त पर कभी हंसना मत,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है !

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

बुरा वक्त तो सबका आता हैं,
कोई बिखर जाता हैं और कोई निखर जाता है !

वक्त से पहले हालात से लड़ा हूं,
इसलिए मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूं !

वक्त की क़द्र हम तब तक नहीं करते,
जब तक वक्त हमें पीछे ना छोड़ दे !

असली बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो यू ही गुरुर करता है !

वक्त के फैसले कभी गलत नहीं होते,
लेकिन शायद साबित होने में वक्त लगता है !

Waqt Shayari 2 Lines in Hindi वक्त शायरी 2 लाइन Waqt Par Shayari 2 Line

वक्त अपनी अहमियत,
सबको सीखा ही देता है !

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
जैसा भी हो गुजर जाता हैं !

वक्त का सितम तो देखिए,
खुद तो गुज़र जाता है हमे वही छोड़ कर !

राब्ता लाख सही क़ाफ़िला-सालार के साथ,
हमको चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ !

वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए !

अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।