8 Ethnic Looks for Karwa Chauth 2022 Specials करवा चौथ 2022 के लिए स्पेशल 8 एथनिक लुक्स
1. सिंपल सलवार सूट
करवा चौथ के लिए अगर आप पंजाबी लुक चाहते है तो सलवार सूट ही सबसे बेस्ट है।
2. एथनिक साड़ी लुक
करवा चौथ के लिए साड़ी पहनना महिलाओं को बहुत पसंद होता है, आप किसी भी फैब्रिक की साड़ी पहन सकती है और साड़ी के साथ बालों पर गजरा लगाया हुआ बहुत प्यारा लगता है।
3. फ्रॉक सूट
करवा चौथ के लिए फ्रॉक सूट भी ट्रॉय कर सकते है। देखे इस तस्वीर में मेहरून फ्रॉक सूट के साथ पंजाबी जूती कितनी अच्छी लग रही है।
4. शरारा सूट
शरारा सूट आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहे है सेलिब्रिटी भी इस सूट को बहुत पसंद कर रहे है, अगर आप भी सेलिब्रिटी की तरह लुक चाहते है तो इसे ज़रूर ट्रॉय करें।
5. पैंट प्लाजो सूट
अगर आप बिलकुल ही सिंपल लुक चाहती है तो आप पैंट प्लाजो सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती है। इसके साथ आप कोई भी हैवी और हल्के इयररिंग्स पहन सकती है।
6. लहंगा चोली
करवा चौथ के लिए आप लहंगा चोली को नहीं भूल सकती। अगर आपका पहला करवा चौथ है तो आप अपने शादी वाले जोड़े को रीक्रिएट कर भी पहन सकती है।
7. अम्ब्रेला प्लाजो सूट
पिंक कलर का अम्ब्रेला शेप प्लाजो साथ में अम्ब्रेला शेप कमीज़ बहुत ट्रेंडिंग में चल रहे है। इस ड्रेस के साथ आप मांग टिक्का भी ट्रॉय कर सकती हैं यकीनन है आप बहुत प्यारी लगेगी।
8. वन पीस ड्रेस
अगर आप वन पीस ड्रेस पहनना चाहती है और साथ में एथनिक लुक भी चाहती है तो आप इस तरह की ड्रेस ख़रीद सकती है या कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
More Articles for Karwa Chauth 2022