Karwa Chauth Wishes Shayari in Hindi – करवाचौथ शायरी
30+ Karwa Chauth Wishes Shayari in Hindi – करवाचौथ शायरी
पति और पत्नी के रिश्ते पर आधारित यह करवा चौथ का त्यौहार एक विशेष त्यौहार है। हर सुहागन महिला के लिए यह दिन बहुत खास होता है। हर साल की तरह यह त्यौहार इस साल 1 नवंबर 2023 के दिन मनाया जायेगा तो ऐसे में हम लेकर आए है Karwa Chauth Wishes, Shayari in Hindi – करवाचौथ शायरी, जिन्हें पति-पत्नी एक दूसरे को भेज सकते हैं, सुना सकते हैं।
करवा चौथ पर्व को शादीशुदा महिलाएं मनाती है। इस दिन को सभी महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, क्योंकि हर महिला अपने पति की लंबी उम्र चाहती है। पूरे दिन के व्रत (उपवास) के बाद जब चांद निकलता है तो महिलाएं छलनी के द्वारा अपने पति और चांद को देखती हैं तथा पति पत्नी को पानी पिला कर इस व्रत का समापन करता है।
ऐसे में पत्नी का पति के प्रति प्यार दर्शाने वाला यह पर्व खास हो जाता है। इस मौके पर पति पत्नी एक-दूसरे को करवा चौथ बधाई शायरी भेजना चाहते हैं या शायरी सुनना चाहते हैं। इस लेख में एक से बढ़कर एक व प्यार भरी करवा चौथ की शायरियां दी गई है जिन्हें आप करवा चौथ पर शुभकामनाएं, बधाइयां देने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
Karwa chauth shayari for husband
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ दिखाओ हमे अपना प्यारा-सा चेहरा..
और सफल कर दो ये करवा चौथ हमारा।।
हैप्पी करवा चौथ!
सुबह से भूखी प्यासी हो
उस दिल के खातिर,
जिसने अपना दिल मुझे दिया,
सदा खुश और दीर्घायु रहे मेरे पिया।।
हैप्पी करवा चौथ
Karwa chauth wish for husband wife
तू ही मेरा चांद,
तू ही मेरा यार।
करते हैं रब से दुआ,
कभी ना कम हो हमारा प्यार।।
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना,
तुम और मैं कभी रूठे ना,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।।
निकल आया है चाँद बादलो में,
होगी अब हर मनोकामना पूरी,
लम्बी हो उम्र मेरे पति की,
न आये कभी हमारे बीच कोई दूरी।।
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
फिर अपने-अपने चाँद को देखे उस चाँद के सामने।।
Karwa chauth shayari in hindi
करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोड़ा-सा रूप चुराया है।।
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Status for Husband
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और खुशियाँ लाये हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।।
आज का दिन है नाम तुम्हारे,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे,
है इंतज़ार आपका बेसब्री से,
रहना हमेशा साथ हमारे।।
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।।
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
अगर मैं रुठुं तो तुम मानना,
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यारा नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
तुम जैसा साथी पूरा जग संसार माँगे।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa chauth shayari for husband
मेहंदी का ये रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है।।
हैप्पी करवा चौथ!
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi
लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम प्यार दिखाए मुझे।।
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी।।
हैप्पी करवा चौथ!
दुल्हन सा रूप तेरा,
अदाएं तेरी दिलकश है,
फिदा हूं तुझ पर मेरी जान,
तू ही मेरे दिल का रस है।।
Karva Chauth Shayari in Hindi
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे मिले उम्र भर खुशियाँ,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।।
हैप्पी करवा चौथ!
आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में,
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है,
बस अब आपका इंतज़ार है।।
Karwa Chauth Status for Wife
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत पति के लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।।
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।।
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,
कि कोई है….
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर,
सदा आँखें बिछाए रहती है।।
Karva Chauth quotes Husband
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
आपका साथ मुझे,
जीवनभर मिले,
हर सुख-दुःख में,
आप सदा मेरे संग रहे।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
धन्य वो पति-पत्नी जो सदा एक-दुसरे का साथ पावे।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
Karwa chauth shayari for husband
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
मुझे कब गले लगाओगे पिया।।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
करवा चौथ पर खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला।।
करवा चौथ की बधाई!
हर पत्नी अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
प्यार दोनों का दोगुना हो जाए,
यही है मेरी शुभकामनाएं।।
हमारी तरफ से आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! हम यही दुआ करते हैं कि आप सभी के जीवन में सदा प्यार और खुशी बनी रहे। अगर आपको करवा चौथ की यह शायरी पसंद आई है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।
3 Comments
[…] यह भी पढ़ें – 30+ Karwa Chauth 2022 Wishes, Shayari in Hindi – करवाचौथ 2022 शायरी […]
[…] | करवा चौथ मेहंदी डिजाइनयह भी पढ़ें – 30+ Karwa Chauth Wishes, Shayari in Hindi – करवाचौथ शायरीयह भी पढ़ें – 8 Heavy Dupatta Designs for Karwa Chauth Specials करवा […]
[…] भी पढ़ें – Top 10 Mehndi Designs for Karwa Chauth यह भी पढ़ें – Karwa Chauth Wishes, Shayari in Hindi यह भी पढ़ें – 12 Latest Latkan […]