Best Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
www.likhti.com 04 Dec, 2023
“”
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है, अगर आप मुस्कान के साथ रिश्ता जोड़ोगे, तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
“”
मुस्कुराहट भी मुस्कराती होगी, जब वो आपके होठों से होकर जाती होगी !
“”
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो, दर्द की वजह तो हर कोई आसानी से बन जाता है !
“”
शब्दों के इत्तेफाक में, यूं बदलाव करके देखो, तुम देख कर ना मुस्कुराहो, बस मुस्कुरा कर देखो !
“”
जीने का बस यही अंदाज़ रखो, जो तुम्हे ना समझे... उसे हँसकर नज़र अंदाज़ करो !
“”
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !
“”
खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे ये ज़रूरी तो नहीं, मुकम्मल मुस्कुराहट भी हर खुशी बयान करती है !
“”
दिल मैं हर राज़ दफना कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को सबसे छुपा कर रखते है !
“”
जिंदगी भी कितनी अजीब हैं, मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं, तन्हा रहो तो फिर सवाल करते हैं !
“”
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है, मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
Thank You For Reading
वेब स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रुर करें और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से!
Next: 40+ Bachpan Shayari in Hindi बचपन शायरी Bachpan Par Shayari in Hindi