ऑफिस फंक्शन के लिए बेस्ट है ये 7 एथनिक लुक्स, देखें तस्वीरें
www.likhti.com Apr 19, 2024
घर का या ऑफिस का कोई भी फंक्शन हो तो एथनिक वियर से बेस्ट कोई वियर नहीं। क्योंकि एथनिक वियर में बहुत ही प्यारा लुक आता है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के एथनिक लुक्स बेस्ट है ऑफिस के लिए।
1
प्लाजो सूट हर किसी को पसंद आते है क्योंकि यह बहुत ही कंफर्टेबल होते है। इस तरह के सूट में अलग दिखने के लिए इस तरह की स्टाइलिश कुर्ती को ही पहने। जैसे इसमें कुर्ती के साइड में डिज़ाइन बनाया गया है, जो बहुत ही अच्छा लग रहा है।
ए-शेप कुर्ती के साथ प्लाजो लुक
2
आजकल पठानी सूट काफ़ी ट्रेंड में चल रहे है। आप भी इस तरह का वी-नेक वाला पठानी सूट ऑफिस फंक्शन के लिए वियर कर सकती है।
पठानी सूट लुक
3
गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के लिए हल्के रंगों को पहना जाता है। अब गर्मी का सीजन आ रहा है अगर आप के ऑफिस में भी कोई फंक्शन है तो आप इस तरह के हल्के रंग का पैंट प्लाज़ो सूट वियर कर सकती है, इसके साथ ऑर्गेंजा वाला दुपट्टा ही लें।
सिंपल पैंट प्लाज़ो सूट
4
अगर आप शादीशुदा हैं तो ऐसे में आप इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में प्लेन वर्क मिलेगा। पल्लू और बॉटम पर हाथी का डिजाइन मिलेगा। जिससे यह साड़ी और भी अच्छी लगेगी। इस साड़ी को आप प्लेन ब्लाउज के साथ ऑफिस में वियर करके जाएं।
एथनिक साड़ी लुक
5
अगर आपके पास प्लेन साड़ी है तो आप उसके साथ इस तरह का balloon sleeves वाला ब्लाउज पहन सकती है। इसमें आपका लुक क्लासी लगेगा।
डिज़ाइनर ब्लाउज साड़ी लुक
6
ऑफिस फंक्शन के लिए आप फ्रॉक सूट भी ट्रॉय कर सकती है। इसमें आप फ्रॉक को अंगरखा स्टाइल वाले डिज़ाइन में बनवा सकती है जैसे इस तस्वीर में है।
फ्रॉक सूट
7
अगर आप वन पीस ड्रेस पहनना चाहती है और साथ में एथनिक लुक भी चाहती है तो आप इस तरह की ड्रेस ख़रीद सकती है या कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ब्लैक कलर में लुक बहुत अच्छा आता है और इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी बेस्ट है।
वन पीस ड्रेस