“”

गर्मियों के कपड़े चुनते समय किन बातों का ध्यान रखे ?

गर्मी के मौसम में बेस्ट लुक पाने के लिए कौन से कपड़ें बेस्ट होंगे ? फैशन टिप्स को ध्यान में रखते हुए ही कपड़ों को चुनें-

स्किन टोन को पहचानें - कपड़ों के रंग चुनने के लिए जरूरी है कि आपको अपनी स्किन टोन पता हो। स्किन टोन के हिसाब से चुने गए रंगों का लुक बहुत अच्छा आता है।

रंगों का चुनाव - गर्मियों में आपको लाइट रंग के कपड़े पहनने चाहिए। लाइट कलर में गर्मी कम लगती है।

फैब्रिक कौन सा चुनें - गर्मियों के लिए कॉटन फैब्रिक सबसे बेस्ट होता है लेकिन उसके इलावा आप Khadi, Lawn Cloth, Fresco, Seersucker, Rayon, Linen आदि भी चुन सकते है।