अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2022: इतिहास, महत्व और विषय की जानकारी हिंदी में

International Friendship Day 2022: History, Significance and Theme Information in Hindi

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) सबसे पहले 1958 में पैराग्वे में मनाया गया था। लेकिन इस यादगार दिन की शुरुआत हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक – जॉयस हॉल ने 1930 में की थी। 

2011 में आयोजित 65वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के लिए तय किया गया। 

भारत में फ्रेंडशिप डे की तारीख (Happy Friendship Day 2022 Date in India)  भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (friendship day) मनाया जाता है। इस साल यह 7 अगस्त 2022 को पड़ रहा है। 

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2022 की थीम (Theme of International Friendship Day 2022)  “Sharing the human spirit through friendship” is the theme of  World Friendship  Day. ”दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना”  विश्व मित्रता दिवस का विषय है। 

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2022 की थीम (Theme of International Friendship Day 2022)  “Sharing the human spirit through friendship” is the theme of  World Friendship  Day. ”दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना”  विश्व मित्रता दिवस का विषय है।