Top 10 Mehndi Designs for Karwa Chauth 2022
करवा चौथ मेहंदी डिजाइन
मेहंदी की डिजाइंस में आप पति के नाम को किन-किन तरीकों से लिखवा सकते है और करवा चौथ त्योहार पर लगने वाले कौन-कौन से स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन (Special Mehndi Designs) है, जो आप इस करवा चौथ (Karva Chauth) पर अज़मा सकते हैं।
सिंपल गोल मेहंदी डिजाइन
इस तरह की डिजाइन में आप बीच में पति का नाम लिख सकते है।
हार्ट शेप मेहंदी डिजाइन में लिखवाएं नाम
आप एक या एक से ज़्यादा हार्ट भी बनवा सकते है और हार्ट के अंदर पति-पत्नी के नाम का पहला-पहला अक्षर भी लिख सकते है।
तस्वीर के साथ लिखवाएं नाम
इस तरह की डिजाइंस में केवल अपने पति की तस्वीर भी बनवा सकती हैं।
कलाई पर लिखवाएं नाम
आप कलाई पर भी पति का नाम लिखा सकती हैं। केवल नाम ही नहीं आप अपने पति के लिए कोई अच्छा सा मैसेज भी लिखवा सकती हैं।
उंगली या उंगलियों पर लिखवाएं नाम
आप अपनी एक उंगली पर भी अपने पति का नाम लिखवा सकती है या आप एक-एक उंगली पर एक-एक अक्षर भी लिखवा सकती है।
(Karva Chauth Special Mehndi Designs) करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन - ऐसे कौन-से डिज़ाइनस है जो इस त्योहार पर ही लगवाए जाते है?