Punjabi Jutti (footwear) Tips in Hindi
पंजाबी जूती पहनते समय रखें इन ख़ास बातों का ध्यान
सबसे पहला पॉइन्ट यही है कि पंजाबी जूती का साइज आपके पैर में सही हो, थोड़ा तंग तो ठीक, क्योंकि पंजाबी जूती पहनने के बाद थोड़ी-सी खुल जाती है।
1.
अगर आप पंजाबी जूती ले रहे है तो ध्यान रखे कि जो जूती के आगे का हिस्सा होता है वह बिलकुल सही हो, आपके पैर की शेप है, नहीं तो पैरों में छाले पड़ सकते है।
2.
ध्यान रहे कि जो पंजाबी जूती के पीछे का हिस्सा होता है वह ज़्यादा अंदर की तरफ मुड़ा न हो, नहीं तो पैर के पीछे की तरह छाले पड़ सकते है।
3.
अगर आप लेदर वाली पंजाबी जूती लेने वाले है तो ध्यान रहे कि लेदर अच्छी क्वालिटी का हो, नहीं तो आपके पैरों में एलर्जी हो सकती है।
4.
अगर आप एंब्रायडिड या मिरर वर्क पंजाबी जूती लेने वाले है तो ध्यान रखे कि जो उस पर काम किया गया है वह पैरों के ऊपर कोई दिक्कत न करें।
5.
ध्यान रहे कि जो पंजाबी जूती के निचे का हिस्सा है वह अच्छी तरह से सिला हो।
6.
साथ ही डिजाइन को चुनते समय अपने ऑउटफिट का कलर कंट्रास्ट का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
7.