Advertisement

10 Latest Punjabi Jutti Designs for Wedding Season

10 Latest Punjabi Jutti Designs for Wedding Season वेडिंग सीजन के लिए पंजाबी जूतियों के 10 लेटेस्ट डिजाइंस

अगर पंजाबी लुक की बात करें तो आप चाहे पंजाबी सूट को पहन लें या बालों में परांदी को लगा लें, लेकिन जब तक आप पंजाबी जूती नहीं पहनेंगी तब तक ये लुक अधुरा ही लगेगा। पंजाबी सूट के साथ पंजाबी जूती का सही इस्तेमाल करने से लुक में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं कपड़ों पर खास ध्यान देती हैं और पैरों के स्टाइल को भूल ही जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए पंजाबी जूतियों के 10 लेटेस्ट डिजाइंस लाये है, जिन्हें आप अपने लिए चुन सकती है।

Advertisement

फैशन और लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें तो महिलाएं इनकी जानकारी रखने में कभी पीछे नहीं हटती हैं। फैशन के अनुसार नए-नए डिजाइन की जानकारी भी हर महिला रखना पसंद करती हैं। चाहे फिर वो फैशन कपड़ों का हो, बालों का हो, पैरों में पहनने वाले फुटवियर का हो आदि। अगर आप भी किसी ख़ास अवसर पर पंजाबी जूती पहनने का सोच रही है लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि कौन-सी पंजाबी जूती लेनी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े।

  1. फ्लोरल पंजाबी जूती (Floral Punjabi Jutti Design)
  2. एंब्रायडिड पंजाबी जूती (Embroidered Punjabi Jutti Design)
  3. घुँघरू वर्क पंजाबी जूती (Ghungroo Work Punjabi Jutti Design)
  4. मिरर वर्क पंजाबी जूती (Mirror Work Punjabi Jutti Design)
  5. सीपी वर्क पंजाबी जूती (Sippy Work Punjabi Jutti Design)
  6. मोती वर्क पंजाबी जूती (Moti Work Punjabi Jutti Design)
  7. कट वर्क पंजाबी जूती (Cut Work Punjabi Jutti Design)
  8. लेदर पंजाबी जूती (Leather Punjabi Jutti Design)
  9. हैंडपेंटेड पंजाबी जूती (Hand-Painted Punjabi Jutti Design)
  10. मल्टीकलर पंजाबी जूती (Multicolor Punjabi Jutti Design)

फ्लोरल पंजाबी जूती (Floral Punjabi Jutti):

फ्लोरल पंजाबी जूती को आप हर तरह की ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आपको फ्लोरल डिजाइन में काफी तरह के और भी डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे। सिंपल सूट के साथ फ्लोरल पंजाबी जूती बहुत प्यारी लगती है।

एंब्रायडिड पंजाबी जूती (Embroidered Punjabi Jutti):

अगर आप हैवी स्टाइल की पंजाबी जूती पहनना चाहती है तो एंब्रायडिड पंजाबी जूती आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस तरह की पंजाबी जूती ज़्यादातर दुल्हनें पहनती है।

घुँघरू वर्क पंजाबी जूती (Ghungroo Work Punjabi Jutti):

अगर आप पायल नहीं पहनना चाहती लेकिन आपको घुँघरू पसंद है तो आप घुँघरू वाली पंजाबी जूती आपने लिए चुन सकती है।

मिरर वर्क पंजाबी जूती (Mirror Work Punjabi Jutti):

मिरर वर्क पंजाबी जूती आजकल बहुत ट्रेंड में है और सभी को पसंद भी बहुत है। अगर आप कुछ हैवी वर्क में तलाश रही हैं तो ऐसा डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

सीपी वर्क पंजाबी जूती (Sippy Work Punjabi Jutti):

अगर आप किसी रात की पार्टी पर जा रहे है तो यह पंजाबी जूती आप पर बहुत अच्छी लगेगी।

मोती वर्क पंजाबी जूती (Moti Work Punjabi Jutti):

अगर आप अपनी ड्रेस के साथ मोती वर्क पंजाबी जूती पहनते है तो आप बहुत ही खूबसूरत और एलिगेंट लगते है। यह पंजाबी जूती हर तरह के पंजाबी सूट के साथ अच्छी लगती है।

कट वर्क पंजाबी जूती (Cut Work Punjabi Jutti):

अगर आप पंजाबी जूती में कुछ अलग लुक चाहती है तो आप कट वर्क वाली पंजाबी जूती को ज़रूर ट्रॉय करें।

लेदर पंजाबी जूती (Leather Punjabi Jutti):

लेदर पंजाबी जूती की ख़ास बात यह है कि इसे आप रेगुलर भी पहनन सकती है, लेकिन ध्यान रहे लेदर अच्छी किस्म का हो, नहीं तो आपके पैरों में दिक्कत हो सकती है।

हैंडपेंटेड पंजाबी जूती (Hand-Painted Punjabi Jutti):

हैंडपेंटेड पंजाबी जूती का सबसे अच्छा फ़ायदा यह है कि इसे आप आपने मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकती है। जैसे तस्वीर में है। यह डिज़ाइन काफ़ी कूल लगते है। इस तरह की पंजाबी जूतियों को दुल्हने अपनी हल्दी पर पहनना पसंद करती है।

मल्टीकलर पंजाबी जूती (Multicolor Punjabi Jutti):

मल्टीकलर पंजाबी जूती आप जीन्स से लेकर सिंपल सूट तक के साथ भी पहन सकती हैं। मल्टी-कलर में आपको बहुत तरह की वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

हमे उम्मीद है आपको हमारे बताए गए ये पंजाबी जूती के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए होगे तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए likhti.com से जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें – Bridal Hair Accessories Guide in Hindi
यह भी पढ़ें – Bridal Nail Art Designs शादी के दिन के लिए दुल्हनें ट्राई करें ये ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें – 12 Latest Latkan Designs 2022 लहंगे और ब्लाउज़ के लिए बेस्ट लटकन डिज़ाइन

View Comments (0)