Advertisement

30+ Ways For New Trending Hairstyles with Pearl Accessories

पर्ल एक्सेसरीज़ के साथ नए ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल | 30 + New Trending Hairstyles with Pearl Accessories

किसी भी लुक के लिए हेयरस्टाइल बहुत मायने रखता है, क्योंकि सभी को होता है कि वह जब भी तैयार हो सबसे स्पेशल और सुंदर लगे। किसी भी शादी-विवाह या शुभ अवसर के मके पर अपने हेयरस्टाइल को सजाने के लिए आप जिन एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं, उनमें से एक है मोती। मोती क्लासी और वेस्टर्न हेयरस्टाइल दोनों के लिए एकदम परफेक्ट हैं। यही कारण है कि यह हेयरस्टाइल बहुत ही ट्रेंडिंग में है और अधिक से अधिक दुल्हनें भी अपनी शादी के समारोहों के लिए मोतियों से सजी हुई हेयर स्टाइल करवा रही हैं।

Advertisement

हेयरस्टाइल के लिए बहुत प्रकार की एक्सेसरीज आती है, लेकिन आज हम आपके लिए सुंदर मोतियों से बानी एक्सेसरीज की बात करेंगे। क्योंकि यह एक्सेसरीज आप किसी भी हेयरस्टाइल पर लगा सकते है और आप अपने बालों में मोती का आकर्षण एक से अधिक तरीकों से जोड़ सकते हैं। चाहे आप चोटी में बांधें या जुड़ा (bun ) पर लगाये या फिर आप बालों को खुला छोड़कर उस पर लगाये। अगर आप इस बार कुछ अलग चाहते है तो अपने हेयरस्टाइल में मोतियों को ज़रूर आज़माये। यह ट्रेंडिंग फैशन है तो हम आपके लिए New Trending Hairstyles with Pearl Accessories लाये है, जिनमे से आप आपने लिए चुन सकते है !

बन हेयरस्टाइल पर्ल एक्सेसरीज़ के साथ Bun Hairstyles with Pearl Accessories

जब भी हेयरस्टाइल की बात आती है, हेयर बन सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है, क्योंकि हेयर बन सबसे आसान होता है हलांकि आजकल हेयर बन में बहुत से हेयरस्टाइल बनाये जाने लगे है, लेकिन हेयर बन की एक खास बात यह है कि यह हर किसी पर सूट कर जाता है और अगर दुल्हनों की बात करे तो हेयर बन उन्हें भी बहुत पसंद होते है, क्योंकि शादी के दिन की बात करे तो दुल्हनें हेयर बन का ही विकल्प ज़्यादातर चुनती है, क्योंकि हेयर बन आरामदेह हेयरस्टाइल है। लेकिन अगर आप फ्लोरल बन से परे कुछ ढूंढ रहे हैं, तो मोतियों वाली एक्सेसरीज बालों पर लगाने के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां तक ​​कि अगर आप अपने ब्राइडल बन पर कुछ सुंदर मोती इधर-उधर बिखेरते हैं, तो आप उनके द्वारा जोड़े गए आकर्षण को देखेंगे। आप बन को मोतियों के तार से भी लपेट सकते हैं। इन हेयरस्टाइल को देखें जिन्हें हमने आपके लिए स्काउट किया है।

खुले बालों वाले हेयरस्टाइल पर्ल एक्सेसरीज़ के साथ Open Hair Hairstyle with Pearl Accessories

अगर आप किसी शादी के अवसर पर या किसी अन्य समारोहों के दौरान, आप अपने बालों को खुला रखना चाहते है और एक कंप्लीट लुक चाहती है तो मोतियों का इस्तेमाल करके आप अपने हेयरस्टाइल को आकर्षक बना सकते है। ये हेयरस्टाइल दुल्हनों के लिए भी परफेक्ट हैं। ख़ासकर दुल्हनों की रिसेप्शन और संगीत के लिए यह हेयरस्टाइल काफ़ी ट्रेंडिंग में है। अगर आप ब्रैड्स और बन्स लुक नहीं देना चाहते तो ये हेयरस्टाइल एकदम उचित है।

चोटी हेयरस्टाइल पर्ल एक्सेसरीज़ के साथ Braid Hairstyle with Pearl Accessories

ब्रैड्स या चोटी फिर से प्रचलन में हैं और आप मोतियों की मदद से आप इन hairstyles को नई लुक दे सकते हैं। फैशन के अनुसार ब्रैड्स या चोटी को बहुत से तरीकों से किया जाने लगा है और उन्हें अलग-अलग नाम दिए गए है जैसे बबल ब्रैड्, जैस्मीन ब्रैड् या सामान्य चोटी आदि। इन ब्रैड्स या चोटी को ओर भी आकर्षक बनाने के लिए आप मोतियों का इस्तेमाल इन कुछ तरीकों से कर सकते हैं। अगर आप बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहते या आप हेयर बन नहीं करना चाहते तो चोटी वाले हेयरस्टाइल एकदम सही है। यह हेयरस्टाइल लंबे बालों पर ओर भी ज़्यादा अच्छे लगते है। निचे आप तस्वीर में देख सकते है।

पोनीटेल हेयरस्टाइल पर्ल एक्सेसरीज़ के साथ Ponytail Hairstyle with Pearl Accessories

पोनीटेल हेयरस्टाइल बहुत ही सरल होते है। यह किसी भी फंक्शन के लिए एकदम सही हेयरस्टाइल है। यह हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टन dresses दोनों के साथ अच्छे लगते है और मोती के साथ आप अपनी सरल पोनीटेल को ख़ास बना सकते हैं, इस बारे में आप यहां कुछ हेयरस्टाइल देख सकते है।

नए ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल के लिए पर्ल हेयर क्लिप्स Pearl Hair Clips for New Trending Hairstyles

हेयरस्टाइल के लिए पर्ल हेयर क्लिप्स भी बहुत ट्रेंडिंग में है, क्योंकि यह हेयर क्लिप्स बहुत ही सरल होते है। अगर हमे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा या हमें ज़्यादा पिंस नहीं लगानी तो यह हेयर क्लिप्स काफी अच्छे है आपके हेयरस्टाइल के लिए। यह हेयर क्लिप्स किसी भी हेयरस्टाइल के साथ सूट कर जाते है जैसे निचे तस्वीर में है।

यह भी पढ़ें – 12 Different Types of Mehndi Designs for Feet 2022 | पैरों के लिए 12 विभिन्न प्रकार के मेहंदी डिजाइन 2022
यह भी पढ़ें – 25+ Different Types of Indian Jewellery Names | 25+ बेहतरीन आभूषण के नाम
यह भी पढ़ें – Bridal Hairstyle with Lehenga for wedding