Bridal Hair Accessories | Bridal Hair Accessories Guide in Hindi ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज
अगर आपकी शादी का दिन निकट आ रहा है और आप आपने बालों पर लगाने वाली एक्सेसरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी खोज यहाँ समाप्त होती है। आप इन ट्रेंडिंग Bridal Hair Accessories के साथ अपने ब्राइडल लुक को आकर्षक और रॉक लुक दे सकते हैं। भारत में वर्षों से, पारंपरिक गजरा या फूलों की माला, मांग टिक्का और मंथा पट्टी भारतीय दुल्हन के बालों की सहायक सामग्री रही है। हालांकि, फैशन बदलता रहता है फिर भी दुल्हनों के पास बहुत से विकल्प होते हैं।
दुल्हन के बालों के लिए ये हेयर एक्सेसरी डिजाइन आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
हर ब्राइडल स्टाइलिंग के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करने से आपकी लुक्स परफेक्ट हो सकती है। परफेक्ट लुक देने के लिए इसे समझदारी से पेयर करने की आवश्यकता होती है।समय के साथ हेयर एक्सेसरी में भी बहुत सी ऑप्शन आ गई है, जैसे कि
1. Raakodi
2. Bun Chains
3. Hair Clips
4. DIY Hair Accessory
5. Traditional Headpiece
6. Floral Touch
7. Tiara
8. Matha Patti
9. Earrings With Chain
10. Baby’s Breath A Unique Wedding Hair Accessory
11. Gajra
12. The Polki motif on a Billai
13. Solid gold Billai
14. The classic Jhoomar
15. Pearl Hair Pins
1. Raakodi
Raakodi को हेयर बन के बीच में लगाया जाता है। Raakodi हेयर एक्सेसरी हेयर बन को एक स्टाइलिश लुक दे सकता है। आप इसे किसी भी हेयर बन पर लगा सकते है परन्तु आप यह एक्सेसरी साड़ी, लहंगा और सूट के साथ ही हेयर स्टाइल के साथ कर सकते है।
2. Bun Chains
Bun Chains हेयर एक्सेसरी नाम से ही पता चलता है कि ये बन पर लगता है इसमें हेयर बन को चेन्स के साथ डिज़ाइन किया जाता है।
3. Hair Clips
Hair Clips एक्सेसरी को आप हेयर पर कही भी लगा सकते है front, back and side पर आप कही पर भी लगा सकते है और किसी भी hairstyle के साथ यह Clips सूट करती है। आजकल traditional Hair Clips भी काफी punjabi wedding में use होते है।
4. DIY Hair Accessory
DIY Hair Accessory को भी आप किसी भी ड्रेस और किसी भी हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकते है। इसमें बहुत सी कलेक्शन आती है, जिसे आप अपने लिए चुन सकते है।
5. Traditional Headpiece
Traditional Headpiece यानि कि परंपरागत हडपीस। वैसे तो हर एक कल्चर का ट्रेडिशन अलग अलग होता होता है और उसके ही अनुसार Hair Accessory भी अलग होती है। आप किसी भी Traditional Headpiece Accessory को अपने हिसाब से पहन सकते है।
6. Floral Touch
Floral Touch Hair Accessory निश्चित रूप से सभी दुल्हनों को लुभाएंगे और उन्हें फूलों की रानी से कम नहीं दिखेंगे। आजकल Floral Touch Hair Accessory को मेहँदी या हल्दी की रस्म पर हर एक दुल्हन पहनना पसंद करती है। आप अपने लिए भी यह एक्सेसरी चुन सकते है।
7. Tiara
Tiara Hair Accessory ताज की तरह डिज़ाइन की जाती है इस एक्सेसरी को भी विवाह पूर्व समारोहों जैसे हल्दी समारोह और मेहंदी समारोह में पहना जाता हैं । ज़्यादातर दुल्हने फ्लोरल टियारा को एकदम सही विकल्प मानती है। western bridal तो इसे वेडिंग वाले दिन ही पहनती है और Tiara Hair Accessory को floral के इलावा पर्ल, स्टोन्स आदि यूज़ करके भी डिज़ाइन किया जाता है।
8. Matha Patti
Matha Patti Hair Accessory आजकल बहुत ट्रेंड में चल रही है इसे सेलेब्रिटी भी अपनी शादी में पहन रहे है। इस एक्सेसरी में Maang Tikka and दोनों sides की ओर स्टोन्स आदि लगे होते है।
9. Earrings With Chain
Earrings With Chain Accessory में इयररिंग्स के साथ चैन भी होती है इस एक्सेसरी को आप किसी भी हेयर स्टाइल के साथ कर सकते है, इस एक्सेसरी में आप किसी भी प्रकार के इयररिंग्स के साथ चैन को अलग से भी अटैच कर सकते है।
10. Baby’s Breath A Unique Wedding Hair Accessory
Baby’s Breath A Unique Wedding Hair Accessory इस एक्सेसरी में छोटे छोटे फूल होते है, इस एक्सेसरी का यूज़ आप हर एक लुक के साथ किया जाता है और यह Hair Accessory आज के समय में काफी पर्चलन में है।
11. Gajra
Gajra Hair Accessory एक ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरी है। पुराने समय से ही दुल्हने गजरा का प्रयोग करती है। फैशन तो बदलता रहता है, परन्तु गजरा एक ऐसी हेयर एक्सेसरी है जिसका फैशन सदियों से चला आ रहा है और इस पहले जितना ही पसंद किया जाता है। गजरा को आप किसी भी hairstyle के साथ अपने बालों पर लगा सकते है।
12. The Polki motif on a Billai
The Polki motif on a Billai यह हेयर एक्सेसरी बिल्लई बहुत खूबसूरत है जो हर दुल्हन की ट्राउज़्यू में होनी चाहिए! भारतीय शादियों के लिए इस तरह के हेयर एक्सेसरीज निश्चित रूप से किसी की याद में अपनी छाप छोड़ जाते हैं।
13. Solid gold Billai
Solid gold Billai Hair Accessory यह अब तक की सबसे असाधारण बिलाई डिज़ाइनों में से एक है, इसे चोटी पर लगाया जाता है इसे कांजीवरम साड़ी के साथ पेयर करें और आप बेदाग दिखेंगी।
14. The classic Jhoomar
Jhoomar Hair Accessory आपके लुक में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण जोड़ता है। एक पारंपरिक या एक लटकन-शैली के डिजाइन के साथ एक झूमर प्राप्त करें, आप इसे पहनने से बहुत खूबसूरत दिखने के लिए बाध्य होंगे।
15. Pearl Hair Pins
Pearl Hair Pins Accessory एक लाइट वेट हेयर एक्सेसरी है। जो दुल्हने हैवी एक्सेसरी नहीं पहन सकती उनके लिए यह एक्सेसरी एकदम परफेक्ट है।
यदि आप चाहते हैं कि आपका पहनावा एक सुविचारित जैसा दिखे तो ये हेयर एक्सेसरीज एकदम सही हैं। उन्हें अपनी पोशाक के साथ ठीक से मिलाएं और आप निश्चित रूप से पूरे समारोह में सुर्खियों में रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Bridal Hairstyle with Lehenga for Wedding लहंगे के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल
यह भी पढ़ें – Top 15 Latest Bridal Kalire Design Ideas दुल्हन के लिए टॉप 15 कलीरे के लेटेस्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें – Bridal Chura Latest Designs दुल्हन के लिए लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन
यह भी पढ़ें – Bridal Nail Art Designs ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें – Bridal Mehndi Design Back Hand ब्राइडल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
View Comments (0)