Advertisement

Happy Birthday Wishes in Hindi जन्मदिन की शुभकामनाएं! Birthday Quotes Hindi

Happy Birthday Wishes  in Hindi जन्मदिन की शुभकामनाएं! Birthday Quotes Hindi

आप इस पोस्ट पर है तो जाहिर है आपके किसी ख़ास का आज जन्मदिन है। सबसे पहले हमारी तरफ से उनके लिए जन्मदिन की मुबारकबाद। अगर आप इस दुविधा में है कि जन्मदिन पर क्या लिखें? जन्मदिन की बधाई कैसे दें? या फिर बर्थडे विश कैसे करे? तो हम आपका काम आसान करने के लिए Happy Birthday Wishes  in Hindi जन्मदिन की शुभकामनाएं! Birthday Quotes Hindi लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने घर के या फिर अपने फ्रेंड सर्कल में किसी को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Advertisement

हम इस पोस्ट में Mother, Father, Brother, Sister, Friend, Husband, Wife सब के लिए Happy Birthday Wishes  in Hindi जन्मदिन की शुभकामनाएं! Birthday Quotes Hindi लेकर आए हैं।

——Happy Birthday Wishes for mom|mamma|maa—-

Happy Birthday Wishes for mom|mamma|maa

मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में मेरी मां ही मेरा भगवान है।
हैप्पी बर्थडे मां। love you 

मां के चेहरे से सुंदर शायद ही कोई चेहरा बना होगा।
दुनिया की सबसे सुंदर मां को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।

जीवन की हर निराशा में छिपी हुई उम्मीद हो तुम मां।
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।

मां, आप दुनिया का एकमात्र ऐसा कोर्ट हो,
जहां मुझे मेरी हर एक गलती के लिए माफ किया जाता है।
आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से आपकी लंबी उम्र की कामना करता/करती हूं।

आज आपके जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से यह मांगता/मांगती हूं कि सारे जहां की खुशियां आपके दामन में भर जाएं। हैप्पी बर्थडे मां।

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो jannat मिल जाये।
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्यारी माँ ।

जन्मदिन की ढेरों सुभकामनाएँ माँ
जीवन की हर निराशा में छिपी हुई…
एक उम्मीद की किरण हो तुम मां।
आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां प्यारी माँ ।

—————Happy Birthday Wishes for papa|dad|father———————

Happy Birthday Wishes for papa|dad|father

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं!
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं!
आपनें ही तो मेरी इन सासो को जिन्दगी दी है!
आपने ही तो मुझको मेरी पहचान दी हैं!!
Happy Birthday Wishes in Hindi

मेरी पहचान आप से हैं पापा जी,
क्या बताऊँ आप मेरे लिय क्या हो पापाजी,
रहने को है पैरों के नीचे यह जमीन,
लेकिन मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापाजी!
Happy Birthday papa!

याद आते हैं आज भी बचपन के वो दिन,
जब उगली पकडं कर आप ने चलना सिखाया,
इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया,
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब ही पाया!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ,
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं!
Happy Birthday papa love you !

देके जनम प्यार और लाड से जिसने हमें बड़ा किया,
और समय आया तो उनके हाथों ने मुझे हमें विदा किया.
टूट के बिखर जाती हैं हमारा जीवन वहीँ,
दूर रहे के भी प्यार कभी कम होता नहीं…

——Happy Birthday Wishes for friend—-

Happy Birthday Wishes for friend

बार बार यह Din आए,
बार बार यह Dil गाये,
TU जिए हजारो साल,
येही है Meri आरजू..
!!जन्मदिन Ki खूब शुभकामनाये….!!!

ऐसी क्या दुआ दू आपको जो आपके
चेहरे पर खुशियों के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रीशनी,
खुदा आपकी तकदीर बना दे !
Happy Birthday Wishes in Hindi

रहेंगे तेरे दिल में हरदम,
हमारा प्यार कभी न होगा कम,
चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म,
रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम!
Happy Birthday dearlo!

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो जन्मदिन तुम्हारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा…
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप
का नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया
का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का
समाना करना हमारी दुआ है की वक़्त भी
एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद.

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई ग़म जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे आँगन तुम्हारा…
Happy Birthday Wishes in Hindi

——————–Happy Birthday Wishes for Brother———————

Happy Birthday Wishes for Brother

सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं,
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से
भी अनमोल हैं भैया मेरा।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Birthday Wishes in Hindi

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हैप्पी बर्थ डे भाई!

भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल का किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जिंदगी का जिसमें तुम न हो,
जो भी हो भाई बस तुम ही हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई!

मोमबत्ती की रोशनी जैसी रोशन रहे जिंदगी आपकी,
इस cake की मिठास जैसी मीठी हो मुस्कान आपकी।
Happy Birthday Dear Big Brother

मैं खुशनसीब हूँ कि तुम जैसा भाई मिला,
जीवन के हर सुख-दुख में तूने मेरा साथ दिया,
आपके जन्मदिन के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं।
Happy Birthday my Sweet Brother

———————–Happy Birthday Wishes for Sister—————–

Happy Birthday Wishes for Sister

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं
खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं
बहन मेरी।
Happy Birthday My Sweet Sister!
Happy Birthday Wishes in Hindi

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से बहना आप अंजान रहें,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास खुशियों का ज़हान रहे।
Happy Birthday Sister!

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहन!
जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister!

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई,
हेप्पी बर्थ डे बहना
सदा हँसती रहना।
Happy Birthday My Lovely Sister!

—————Happy Birthday Wishes for Husband|Hubby——————

Happy Birthday Wishes for Husband|Hubby

दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए Double
हो जाएं erase ज़िन्दगी से आपके सारे Trouble
खुदा रखे आपको हमेशा Fine और Fit
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर Hit
Wish you a very very Happy Birthday my Hubby love you

चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
हैप्पी बर्थडे my Hubby!

आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
हैप्पी बर्थडे my Hubby!

कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हे, मुझे नाज़ है तुम पर.
हैप्पी बर्थडे my Hubby!

इंद्रधनुष के प्यारे रंग आओ की जिंदगी को और रंगीन बनाएं।
आपके जीवन के अंधियारे में भी सूर्य का उजाला हो और
फूल आपके जीवन को खुशियों से महकाएं.
ये जन्मदिन बहुत मुबारक हो.हैप्पी बर्थडे my Hubby!

—————Happy Birthday Wishes for wife|wifey——————

Happy Birthday Wishes for wife|wifey

आप वो गुलाब हो जो बागों में नहीं खिलते,
आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते,
आपकी हर हस्ती मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आपका हम मनाएं हँसते-हँसते!
हैप्पी बर्थ डे जान
Happy Birthday Wishes in Hindi

हम आपके लिए सारे जहां की खुशियाँ लाएंगे,
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे,
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे,
आपकी जिंदगी अपने प्यार से सजाएंगे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं।
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर भेजा था।
हैप्पी बर्थ डे जान

यह भी पढ़ें – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes in Hindi

View Comments (0)