(Indian Premier League) IPL Information in Hindi (इंडियन प्रीमियर लीग) आईपीएल की जानकारी हिंदी में
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) मैच क्यों खेले जाते है?, इनका इतिहास क्या है?, फॉर्मेट, खिलाड़ी, विजेता टीम सूची, कितनी टीमें खेलती है, मालिकों की जानकारी सब कुछ हिंदी में बताएंगे, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
भारत में चाहे कोई गांव हो या कोई शहर हो सभी छोटे से बड़े बच्चों को क्रिकेट का खेल खेलना बहुत पसंद होता है, इसलिए भारत देश में क्रिकेट को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत कर दी। इस लीग में भारत सहित अन्य देशों की टीमें भी भाग लेती है। आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरों या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हैं। इन टीमों में ही पूरी लीग के मैच होते है। जो टीम लगातार जीत दर्ज करती रहती है वह अंत में फ़ाइनल तक पहुंच जाती है। जो टीम फ़ाइनल में जीत दर्ज करती है उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता है।
आईपीएल का फुल फार्म (IPL Full Form in Hindi)
सबसे पहले हमे यह पता होना चाहिए कि (IPL) आईपीएल का फुल फार्म क्या है? आईपीएल का फुल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” IPL full form is “Indian Premier League” है। शुद्ध हिंदी में आपीएल को “भारतीय प्रधान संघ” कहा जाता है। आपीएल के आयोजन के लिए (BCCI) बीसीसीआई से अनुमति लेनी आवश्यक होती है।
आईपीएल क्या होता है? या आईपीएल किस तरह का खेल है? (What is IPL?)
आईपीएल एक क्रिकेट खेल है जोकि टी 20 लीग के रूप में खेला जाता है (जाकि क्रिकेट का वह रूप है जिसमें दो टीमों के बीच में अधिकतम 20 ओवर का मुकाबला होता है)। इस लीग में भारत सहित अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं। क्रिकेट के इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारतीय शहरों या राज्यों का नेतृत्व करती हैं। इन टीमों के बीच मैच खेले जाते हैं और अंत में जो टीम विजय रहती है उसे ट्रॉफी एवं ईनाम दिया जाता है।
आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अतिरिक्त अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है। आईपीएल में कई टीमें होती है। इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में शामिल करना चाहते है। नए- नए क्रिकेट खिलाडियों को आईपीएल के कारण ही मौका मिलता है जोकि बाद में भारत की क्रिकेट टीम में शामिल किये जाते है।
आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई? (IPL History)
आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) Board of Control for Cricket in India (BCCI) के द्वारा किया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि साल 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी। तब से इस लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है। साल 2021 तक इसमें 8 टीमें थी, और साल 2022 में इसमें 10 टीमों ने भाग लिया था और अब वर्तमान समय 2023 में भी इसमें 10 टीमों ने भाग लिया है।
आईपीएल टीमें (IPL Teams) यहां हम उन टीमों की जानकारी दे रहे हैं-
दिल्ली कैपिटल्स टीम Delhi Capitals Team
टीम का नाम – दिल्ली कैपिटल्स (DC)
राज्य / शहर – दिल्ली State / City Delhi
कप्तान – डेविड वॉर्नर
डेब्यू – 2008
घरेलू मैदान – अरुण जेटली स्टेडियम एवं शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
विजेता – एक बार भी नहीं
इस टीम का नाम पहले दिल्ली डेयर डेविल्स था, जिसे बाद में दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाने लगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम Kolkata Knight Riders Team
टीम का नाम – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
राज्य / शहर – कोलकाता, पश्चिम बंगाल
कप्तान – नीतीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह स्टार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान बनाने का फैसला लिया है, क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं।)
डेब्यू – 2008
घरेलू मैदान – ईडन गार्डन, कोलकाता
विजेता – दो बार (2012, 2014)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम Chennai Super Kings Team
टीम का नाम – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
राज्य / शहर – चेन्नई
कप्तान – महेंद्र सिंह धोनी
डेब्यू – 2008
घरेलू मैदान – एम. ए चिदंबरम स्टेडियम / महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
विजेता – 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम Royal Challengers Bangalore Team
टीम का नाम – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
राज्य / शहर – बैंगलोर, कर्नाटक
कप्तान – फेफ डू प्लेस्सिस
डेब्यू – 2008
घरेलू मैदान – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
विजेता – एक बार भी नहीं
मुंबई इंडियंस टीम Mumbai Indians Team
टीम का नाम – मुंबई इंडियंस (MI)
राज्य / शहर – मुंबई, महाराष्ट्र
कप्तान – रोहित शर्मा
डेब्यू – 2008
विजेता – 5 बार, 2013, 2015, 2017 and 2019, 2020
घरेलू मैदान – वानखेड़े स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स टीम Rajasthan Royals Team
टीम का नाम – राजस्थान रॉयल्स (RR)
राज्य / शहर – राजस्थान
कप्तान – संजू सेमसन
डेब्यू – 2008
विजेता – एक बार, 2008
घरेलू मैदान – सवाई मानसिंह स्टेडियम
सनराइजर्स हैदराबाद टीम Sunrisers Hyderabad Team
टीम का नाम – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
राज्य / शहर – हैदराबाद, तेलंगाना
कप्तान – एडन मारक्रम
डेब्यू – 2013
विजेता – एक बार (साल 2016)
घरेलू मैदान – राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
पंजाब किंग्स टीम Punjab Kings Team
टीम का नाम – किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS)
कप्तान – शिखर धवन
डेब्यू – 2008
विजेता – नहीं जीता
घरेलू मैदान – पीसीए स्टेडियम / होलकर स्टेडियम
गुजरात टाइटन्स टीम Gujarat Titans Team
टीम का नाम – गुजरात टाइटन्स (GT)
पुराना नाम – गुजरात लोइंस
कप्तान – हार्दिक पंड्या
डेब्यू – साल 2022
विजेता – साल 2022
घरेलू मैदान – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम Lucknow Super Giants Team
टीम का नाम – लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
कप्तान – के एल राहुल
डेब्यू – साल 2022 में
विजेता – अभी नहीं
घरेलू मैदान – BRSABV एकान क्रिकेट स्टेडियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आईपीएल का पहला टूर्नामेंट सन 2008 में खेला गया था। इनको स्पांसर के द्वारा किया जाता था। अब तक कौन-कौन रहे हैं स्पॉन्सर की लिस्ट है-
साल 2008 से 2012- डीएलएफ Year 2008 to 2012- DLF
साल 2013 से 2015- पेप्सी Year 2013 to 2015- Pepsi
साल 2016 से 2017- वीवो Year 2016 to 2017- Vivo
साल 2018 से 2019- वीवो Year 2018 to 2019- Vivo
साल 2020- ड्रीम11 Year 2020 – Dream11
साल 2021- वीवो Year 2021- Vivo
साल 2022- टाटा Year 2022 – Tata
साल 2023- टाटा Year 2023 – Tata
आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी (IPL Franchise)
इस लीग की घोषणा करने के कुछ महीनों बाद इस लीग की टीमों की फ्रेंचाइजी को बेचा गया था। टीम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई थी, जिस व्यक्ति या ट्रस्ट ने अधिक बोली लगाई, उन लोगों को टीमों की फ्रेंचाइजी मिल गई थी। इस तरह से टीमों को उनके मालिक मिले थे। हालांकि जैसे जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया इसमें कुछ टीमें निकलती गई और नई टीमें जुड़ती गई। समय के साथ इन टीमों के मालिक भी बदलते रहते है। क्योंकि हर साल आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया की जाती है।
आईपीएल में हर साल ऑक्शन होती है। इस ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी टीम के मालिक हिस्सा लेते हैं और अपने मनपसंद प्लेयर्स को हासिल करने के लिए बोली लगाते हैं। हर प्लेयर्स के लिए एक बेस प्राइज तय किया जाता है और इस बेस प्राइज के ऊपर की बोली फ्रेंचाइजी द्वारा लगाई जाती है। जो फ्रेंचाइजी अधिक मूल्य की बोली लगाती है उसे वो खिलाड़ी मिल जाता है और उसे अपनी टीम में शामिल कर लेता है।
आईपीएल टीमों के मालिक (IPL Teams Owners Name 2023)
टीम नाम IPL Team मालिकों के नाम
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) RPSG वेंचर लिमिटेड
गुजरात टाइटन्स (GT) CVC कैपिटल पार्टनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एन श्रीनिवासन, चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड
मुंबई इंडियंस (MI) मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
कोलकाता नाइट राईडर्स (KKR) रेड चिली इंटरटेनमेंट, जूही चावला
दिल्ली कैपिटल्स (DC) GMR ग्रुप और JSW ग्रुप
पंजाब किंग्स (PBKS) प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन
राजस्थान रॉयल्स (RR) मनोज बदले और लाचन मुर्दोच
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) कलानिधि मारन, सन टीवी नेटवर्क
आईपीएल के नियम (Rules Of IPL)
1. आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम के द्वारा 5 विधियों से खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया जा सकता है, इसके लिए वार्षिक नीलामी का आयोजन किया जाता है इसको खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलू खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर करके, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा किया जाता है।
2. एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच को चुना जाता है। टीम चुनते समय अंतिम में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता है। अंतिम रूप से खेलने वाले 14 भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
3. बीसीसीआई के द्वारा अंडर -22 से 6 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। प्रत्येक टीम में कम से कम न्यूनतम एक खिलाड़ी होना चाहिए।
4. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई नियमों में परिवर्तन किया जा रहा है। बीसीसीआई के द्वारा अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस नियम से टीम के द्वारा मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी को बदला जा सकता है। इसका अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है।
5. इस नियम के द्वारा टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा। जिससे जब खिलाड़ी बदलने की आवश्यकता हो तो ‘पावर प्लेयर’ के द्वारा इन्हें बदला जा सके।
आईपीएल अवार्ड (IPL Awards)
आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है। ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए। आईपीएल के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों.. ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है।
विजेता टीम को मिलने वाली राशि (IPL Prize Money)
आईपीएल के हर सीजन में ईनाम राशि अलग अलग होती है। इस आर्टिकल में आपको आईपीएल (IPL) के विषय में जानकारी दी गई है। ऐसे और आर्टिकल की जानकारी के लिए www.likhti.com से जुड़े रहे |
View Comments (0)