Raksha Bandhan Funny Shayari Jokes Status in Hindi रक्षा बंधन मजेदार चुटकुले
दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं रक्षाबंधन से रिलेटेड फनी जोक्स Funny Jokes, शायरियां Shayari , स्टेटस status आदि का संपूर्ण भंडार जो अपनों को काफी पसंद आएगा।
तो दोस्तों रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है, इसलिए हम आप लोगों के लिए बेहतरीन हंसने और हंसाने वाले फनी जोक्स, शायरियां, स्टेटस, आदि लाये है, आप अपने रिश्तेदारो, अपने दोस्तों, अपने फॅमिली के लोगो और सभी शुभचिंतक एवम लोगो तक यह पहुचाये।
Raksha Bandhan funny Jokes in Hindi
मेरे मस्त मस्त दो नैन, तू मेरा भाई मैं तेरी बहन!
लड़की को प्रपोज करने का wait मत करो,
क्या पता लड़की रक्षाबंधन का wait कर रही हो…
देख पगली…
मेरे बारे में इतना मत सोच…
मैं Valenine पर आता हुँ…
Raksha Bandhan पर नहीं।
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा हमारी लॉटरी निकल गयी,
डेट पे बुलाया मिलने को तो, हाय फूटी किस्मत, वो राखी बांध के चली गयी!
उम्मीदों की मंजील ढह गई,
ख्वाबों की दुनिया बह गई,
ओए, तेरी क्या इज्जत रह गई,
एक क्रश तेरे को…
राखी बांध कर i love you मेरे भैया कह गई!
आज हिम्मत करके… एक लड़की को प्रपोज़ किया!!
चुड़ैल बोली… फ्रेन्डशिप की डेट तो निकल गई!!
अब तो सिर्फ… राखी के फाॅर्म भरे जा रहे है!!
सब कह रहे है कि… सभी शादीशुदा भाइयों के अच्छे दिन आने वाले हैं…
बीवियां मायके जाने वाली है.. और मोहल्ले की पुरानी सेटिंग आने वाली है!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि जिनकी पत्नियां मायके जा रही हैं,
तो क्या उनका मायका जंगल में है? वहां भी तो लोग इंतेजार में बेठे…
लड़का – लड़की बस स्टैंड पर खड़े थे
लड़का – ये रिश्ता क्या कहलाता है ?
लड़की – पवित्र रिश्ता !
लड़का – इस प्यार को क्या नाम दू ?
लड़की – एक हजारो में मेरी बहना है !
माँ कसम लड़के की तलाश अभी तक जारी है लेकिन कही नही मिल रहा।
उसका हुश्न गया मेरा कलेजा चीर,
नैनों से वो मारे दिल को तीर,
आज वो मुस्कुराई और बोली…
राखी बंधवाले मेरे वीरू।
पत्नी- आज शाम को आते समय कुछ राखियां लेते आना
पति- मैं क्यों लाऊं तेरे भाई के लिये?
पत्नी- मेरे भाई के लिये नहीं वो मेरी तीनों सहेलियां आ रही हैं उनके लिये
वो तुम्हें राखी बांधेगीं।
पति underground है।
हैप्पी रक्षाबंधन!
Raksha Bandhan funny shayari in Hindi
ना तोप से, ना तलवार से
बन्दा डरता हैं तो सिर्फ राखी के त्यौहार से!
छम छम करके आई, छम छम करके चली गई.
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा वह राखी बांधकर चली गई!
दिल की बात दिल में मत रखना,
जो पसंद हो उससे, I LOVE YOU कहना,
अगर वो चप्पल निकाले तो डरना मत…
.
.
“राखी” निकालना और कहना –
“प्यारी बहना मिलते रहना”
होली करती तन की सफाई, दिवाली करती धन की सफाई,
और उफ़ ये कम्बखत राखी, कर देती है प्यार की सफाई !
हर लड़की तेरे लिए बेक़रार हैं, हर लड़की को तेरा इंतज़ार हैं,
ये तेरा कोई कमाल नहीं, बस कुछ दिन बाद.. ‘राखी’ का त्यौहार है!
वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी,
पट गई तो हमारी, वरना, कर लेते है राखी की तैयारी…
खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और तुझे एक और बहिन का प्यार मिले!
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से,
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से!
क्या बताऊ यारो, मेरी किस्मत की कहानी, कुछ इस तरह लिखी गई
जिन हाथो से गुलाब देना चाहता था उन्ही हाथो में वो राखी बांधकर चली गई!
भाई बहन के रिश्ते मे प्यार और झगड़ा आम हेै,
लेकिन एक दिन ऐसा आता है,
सिर्फ प्यार ही रह जाता है
और….
झगड़े के लिए बहन को पति मिल जाता है!
और भाई को पत्नी
हर गली फूलों से सजा राखी हैं, हर दरवाजे पे लड़कियां बिठा राखी हैं,
ना जाने किस दरवाजे से आओगे तुम, इसलिए हर लड़की को एक राखी थमा राखी हैं!
मैंने बुलाया था और वो आई,
मेरी खुशी का अंजादा लगाना मुश्किल था,
पर इसके आगे जो हुआ,
वो सबको बताना भी मुश्किल था…
“राखी बाँधके चली गई…”!
Raksha Bandhan funny status in Hindi
जली को आग कहते है,
बुझी को राख कहते है,
जिसे पहन कर लड़को की उम्मीद तुट जाती है,
उसे राखी कहते है।
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ ,
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हज़ारों में “तेरी ” बेहना हैं …
गब्बर – ये हाथ मुझे दे दे ठाकूर
ठाकुर – ले जा भाई जल्दी से, वैसे भी राखी आने वाली है।
स्टुडेन्ट से मकान मालिक कहता है –
“बेटा पूरे साल तो तुम्हारी इतनी सारी COUSIN आती रही…
.
लेकिन रक्षाबंधन के दिन एक भी नहीं आयी, क्यों ?”
फिर मुझे याद आया,
वो सावन का मौसम,
वो पुनम की रात,
अरे ! यह तो “रक्षा बंधन है।”
अगर आप बस, ट्रेन या प्लेन से कहीं आ या जा रहे हो और ,
किसी लड़की या महिला के हाथों में फूल,
धागा, या चमकती हुई कोई धागे वाली चीज दिखाई दे तो,
वहाँ से तूरंत भाग जाये….
यह वस्तु राखी हो सकती है,
आपकी जरा-सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है…
बैठे हैं हम इंतज़ार में, चाहिए तोहफे हमे हज़ार में,
तू भले देर से आना भैया, पर ATM साथ लाना भैया।
क्या बताऊ यारो, मेरी किस्मत की कहानी,
कुछ इस तरह लिखी गई,
जिन हाथो से गुलाब देना चाहता था,
उन्ही हाथो में वो राखी बांधकर चली गई।
रक्षाबंधन स्पेशल
मकान मालिक-पूरे साल तेरी बहुत,
बहने आई हैं… अगर रक्षाबंधन के दिन नहीं आई…
तो बेटा कमरा खाली कर देना!!
यह भी पढ़ें – 20+ Raksha Bandhan Wishes in Hindi: Shayari, Rakhi Wishes
View Comments (0)