Top 30+ Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success मोटिवेशन शायरी हिंदी में
दोस्तों कई बार हम जीवन में थक से जाते है और निराश से हो जाते है। निराश होने की वजह कोई भी हो सकती है, क्योंकि सबकी ज़िदगी अलग-अलग होती है। कई बार हम खुद को समजाते है कि ऐसा नहीं है। हम आपने आपको समजाते वक़्त शब्द का इस्तेमाल करते है, क्योंकि जो शब्द है वो बहुत मायने रखते है, हम कुछ अपने आप को ऐसा बोलना चाहते होते है, कि जिससे हममें एक ईशा सी जाग उठे और हमारे अंदर आत्म प्रेरणा सी आ जाये।
इसलिए इस Post में हम आपके लिए 30+ Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success लेकर आये है, जो आपको जरूर पसंद आएगी। निचे दी गई Self Motivation Motivational shayari in hindi on Success। आप अपने दोस्तों के साथ और Team Workers के साथ, अपने college दोस्तों के साथ या फिर अपने Whats’App Business Group में भी शामिल कर सकते है और उन्हें भी रोज़ सुबह एक नया Motivation दे सकते है।
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो,
आप जैसे भी है, सर्वश्रेष्ठ है!
अब बस खुद के लिए जीना है,
औरो के लिए तो बहुत जीकर देख लिया!
भरोसा खुद पर रखो, तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है!
कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता,
हारा वही है जो लड़ा ही नहीं…..!
self motivational shayari in hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी में
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है,
पंखो को फैला जमाना सिर्फ उड़ान देखता है !
इंसान कहता है कि पैसा आए तो कुछ कर के दिखाएंगे,
और पैसे कहते है कि कुछ करो तो हम आपके पास आएंगे !
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए,
चलो ऐसे कि निशान बन जाए,
अरे जिंदगी तो हर कोई जीता है मेरे दोस्त,
जियो ऐसे कि दुनिया में मिसाल बन जाए!
आखो में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है!
Motivational quotes in hindi
अब तक जिंदगी काटी है मैंने आराम से,
पर आगे जीना है कुछ अलग अंदाज से!
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो,
जो आपकी जिंदगी बदल सकता है तो,
जाओ और जाकर आईने में एक बार देक्लो!
भगवान के भरोसे मत बैठो,
क्या पता भगवान आप के भरोसे बैठा हो!
बुरा वक्त सबका आता है कोई,
निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है!
self motivational shayari hindi
कोई तेरे साथ नहीं तो गम ना कर,
दुनिया में तेरी किस्मत से बढ़कर,
अच्छा कोई भी हमसफ़र नहीं होगा!
एक मंज़िल मिल जाए तो दूसरे की तलाश कर,
अगर मिल जाए तुझे ये दरिया तो समंदर की तलाश कर!
मंजिल मिले या ना मिले यह तो अलग बात है,
लेकिन हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है!
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते!
self motivational shayari in hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी में
हाथों की लकीरों पर यकीन मत करना,
तकदीर उनके भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते!
इस दुनिया की सबसे किमती घड़ी भी,
समय से ज्यादा किमती नही हो सकती!
किसी दुसरो के पारो पर गिरकर कामयाबी मांगने से बेहतर है,
की अपने ही पारो पर चलकर कामयाभी को हासिल कर लो!
प्यासे के पास चल कर खुद समंदर भी आएगा,
थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर थक कर ना बैठ,
ए मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेगी,
और मिलने का मजा भी आएगा!
Motivational quotes in hindi
मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है,
और रास्ता मुझे खुद बनाना है!
ना थके है पैर अभी,
ना हारी है हिम्मत,
हौंसला है कुछ बड़ा करने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी है!
बढ़ते रहूंगा अपनी मंजिल की ओर,
मिल गई तो ठीक वरना तजुर्बा होगा!
बहुत टूटे हैं मगर,
हौसले जिंदा है हमारे!
self motivational shayari hindi
आगे मुश्किलें भी शर्मिंदा है,
या तो वक्त बदलना सीखो या,
फिर बदल जाओ वक्त के साथ!
निगाहों में हमारी मंजिल थी,
इसलिए गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने भी बहुत कोशिश की मगर
मगर हम ऐसे चिराग थे जो आंधियों में भी जलते रहे !!!
मेहनत आज इतना करो कि कल को,
ये मेहनत मिसाल बन जाय!
या तो मंजिमिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा!
self motivational shayari in hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी में
और जब मेहनत पर मेहनत होती है,
तभी तकदीर बनती है!
जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो कभी निराश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर कभी सूखा नहीं करते!
अगर आपके पास समय और समझ दोनो है,
तो आपसे ज्यादा किस्मत वाला इंसान इस दुनिया में कोई नहीं!
सोच ऐसे रखो की है किसी को आपसे मोहब्बत हो जाए,
और मोहब्बत ऐसे करो की कोई सोच तक ना पाए!
Motivational quotes in hindi
करो भरोसा खुद पे ना ढूंढो फरिस्ते,
ज़ायदा लोग तो दुःख ही देंगे मत रख सबसे रिश्ते!
असल बादशाह तो यहाँ वक़्त होता है,
जो आपको ख़तम कर सकता है,
इसलिए इसे कभी बर्बाद मत करो!
काबिल होकर भी कामयाब ना हो सका, इसलिए थोड़ा और अभ्यास करुगा में,
भले ही बिट जाए मेरी आधी आयु, मगर एक और प्रयास करुगा में!
मुझे किस्मत पर नहीं विश्वास पर अपने आप पर है,
अरे हाथो की लकीरो पर नहीं भरोसा, मुझे तो अपने हाथ पर है!
इसी के साथ यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं Marriage Anniversary Wishes in Hindi