Advertisement

Valentine Day Gift Ideas in Hindi वैलेंटाइन गिफ़्ट आईडिया

Happy Valentine Day 2022

Valentine Day Gift Ideas in Hindi वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट दे?

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फ़रवरी को मनाया जाता है | Valentine day दुनिया के कई हिस्सों में तो बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है | यह प्यार का त्यौहार है, जिसे हर प्रेमी जोड़ा अपने ढंग से सेलिब्रेट करता है | वैसे प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी खास मौके की जरुरत नहीं होती, जब चाहें लोग इसे सेलिब्रेट करें | इस दिन प्रेमी पति पत्नी एक दुसरे को गिफ्ट देते है और प्यार का ये दिन उन सभी के साथ मनाने का है जिनसे हम प्रेम करते है, चाहें वो मम्मी पापा भाई बहन दोस्त ही क्यों ना हो | लेकिन यह खास दिन उन सभी लोगों के लिए है, जो अपनी भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में अपने प्रियजनों को बताना भूल जाते है कि वो उनसे कितना प्यार करते है | ये दिन सेलिब्रेट करके उस दिन को यादगार बनाते है |

Advertisement

पहले लोग इस दिन एक दुसरे को हाथ से बने दिल आकर का कार्ड देते थे | जिस पर उनकी फीलिंग्स लिखी हुई होती थी | जिसे वैलेंटाइन कार्ड कहते है, लेकिन आज कल सभी लोगों के पास Mobile Phones है तो उसी से ही massage कर देते है Mobile Phones का यह अच्छा है कि रात को 12 बजे massage हो जाता है | सभी को होता है कि सबसे पहले wish करें | आज कल मार्किट में बहुत अच्छे Valentine card मिलते है | Valentine card सबसे अच्छा gift है क्योंकि उस पर हम अपनी feelings लिखकर बया कर सकते है | Valentine Day पर सबसे ज्यादा कार्ड्स एक दुसरे को भेजे जाते है |

वैलेंटाइन सप्ताह के दिनों की सूची और गिफ़्ट आईडिया (Valentine week days name list and Gift Ideas)–

14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन लोग इसे 7 दिन पहले 7 फ़रवरी से मनाना शुरू कर देते है | यह 7 दिन अलग अलग दिन के रूप में मनाया जाता है, जैसे

7 फ़रवरी February रोज डे (Happy Rose Day)
8 फ़रवरी February प्रपोस डे (Happy Propose Day)
9 फ़रवरी February चोकलेट डे (Happy Chocolate Day)
10 फ़रवरी February टेडी डे (Happy Teddy Day)
11 फ़रवरी February प्रॉमिस डे (Happy Promise Day)
12 फ़रवरी February हगडे (Happy Hug Day)
13 फ़रवरी February किस डे (Happy Kiss Day)
14 फ़रवरी February वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day)

वैलेंटाइन पर हर कोई अपनी पसंद और हैसियत के हिसाब से गिफ्ट देते है, लेकिन मेरे अनुसार गिफ्ट का महत्त्व तबी है जब दिल से दिया जाये, गिफ्ट को पैसों के हिसाब से नहीं तोलना चाहिए | गिफ्ट चाहें छोटा हो या बड़ा गिफ्ट देने वाले की नियत और उसके प्यार को देखना चाइये | गिफ्ट को अगर खुद से बनाकर दिया जाये, तो उसका अलग ही महत्त्व होता है, वैसे ज्यादातर ये काम लड़कियां करती है, लड़को को ये नहीं आता है | आइये आज मैं आपको कुछ गिफ्ट के आईडिया देती हूँ |

7 फ़रवरी February रोज डे (Happy Rose Day):

इस दिन आप विभिन्न लोगों को उनकी भावनाओं के आधार पर लाल पीले गुलाबी गुलाब दे सकते हैं। फूल सबसे प्यारी चीजें हैं, उनमें से गुलाब पसंदीदा में से एक हैं। इसलिए यह दिन रोमांटिक संदेशों के साथ गुलाबों के आदान-प्रदान के लिए है। रोज डे Rose Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Rose Day

8 फ़रवरी February प्रपोस डे (Happy Propose Day):

8 फरवरी प्रपोज का दिन होता है और इस दिन लोग आमतौर पर अपने प्रियजनों को हमेशा के लिए रिलेशनशिप में होने का प्रस्ताव देते हैं। लोग कभी-कभी इस दिन का उपयोग शादी के प्रस्तावों को बनाने के लिए भी करते हैं। यह वैलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन है। प्रपोस डे Propose Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Propose Day

9 फ़रवरी February चोकलेट डे (Happy Chocolate Day):

हर कोई 9 फरवरी को प्रेमियों के लिए चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। चॉकलेट दुनिया के पसंदीदा स्वादों में से एक है। चोकलेट डे Chocolate Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Chocolate Day

10 फ़रवरी February टेडी डे (Happy Teddy Day):

लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं। यह उपहार आपके साथी को मुस्कुराने के लिए अच्छा गिफ़्ट है। टेडी डे Teddy Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Teddy Day

11 फ़रवरी February प्रॉमिस डे (Happy Promise Day):

इस दिन को सभी लोग प्रोमिस जानि कि वादे के रूप में मनाते है | कुछ वादे हैं जो आप स्थायी रिश्ते के लिए कर सकते हैं। प्रॉमिस डे Promise Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Promise Day

12 फ़रवरी February हगडे (Happy Hug Day):

ये दिन प्यार का एक बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति का जश्न मनाता है – अपने प्रियजनों को गले लगाओ । अपने प्रियजन को एक तंग, हड्डी-कुचल गले दें उन्हें यह बताने के लिए कि वे प्यार करते हैं। हगडे Hug Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Hug Day

13 फ़रवरी February किस डे (Happy Kiss Day):

इस दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है। किस डे Kiss Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

Happy Kiss Day

14 फ़रवरी February वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day):

Happy Valentine Day

वेलेंटाइन डे वह दिन होता है जब आप अपना जीवन साथी चुनते हैं या कम से कम किसी को अपने प्यार के बारे में बताने की कोशिश करते हैं ताकि आप अपने जीवनसाथी को अपने जीवन में पा सकें। वेलेंटाइन डे न केवल नए प्यार का जश्न मनाने के लिए है, बल्कि अपने जीवन साथी के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं और वैवाहिक प्रतिज्ञाओं को नवीनीकृत करने के लिए भी है, जो आपने पहले किए होंगे। इस दिन लोग एक दूसरे के साथ टाइम बताते है और उसे यादगार बनाते है | वैलेंटाइन डे Valentine Day gift ideas आप निचे देख सकते है :-

आजकल तो गिफ्ट की वैरायटी मार्केट में बहुत उपलब्ध है, कुछ तो लड़के लड़किओं दोनों के लिए कॉमन है, जिसे दोनों के लिए लिया जा सकता है | कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी क्रिएटिविटी दिखाने का अच्छा तरीका है, जिससे जरुरत भी पूरी होती है और दिखने में भी अच्छा होता है | आजकल जो ट्रेंड में है Custom Jewellery | Custom Jewellery Design पर क्लिक करें | गिफ़्ट चाहे कोई भी हो दिल से देना चाहिए |

Read More – Best 50+ Happy Valentine Day Shayari in Hindi | हैप्पी वेलेंटाइन डे शायरी

View Comments (0)