55+ Best Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
Best Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
याद एक ऐसा एहसास जब हमारा किसी के प्रति अत्यधिक लगाव होता है तो इस प्रकार के संकेत स्वतः उत्पन्न होने लगते है। इन्हीं संकेतों को याद आना कहा जाता है। जैसे जब आपसे किसी कारण कोई आपका ख़ास दूर रहता है या किसी के दूर हो जाने पर भी मन विचलित हो जाता है। तब आपको उसकी बहुत याद आती है। अगर आपको भी किसी की याद संता रही है तो आप इन शायरी की मदद ले सकते हैं। इस पोस्ट में हमने 55+ Best Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी अपलोड किये हैं इनको आप अपने चाहने वालों तथा अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें हैं।
Yaad Shayari in Hindi 2 Line याद शायरी 2 लाइन
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं !
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !
वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हम कभी वो बाहें याद बहुत आती हैं !
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है !
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक !
सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है !
हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे ज़्यादा आती है !
जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए,
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है !
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो !
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है !
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो !
जब जब तेरी यादों का रमजान आता है तब तब,
मेरी आँखें नींद के रोजे रखती है !
करीब तो बहुत हो तुम,
मगर सिर्फ मेरे यादों में !
Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी !
सिलसिला आज भी वही जारी है,
तेरी याद मेरी नींदों पर भारी है !
तुम्हारी याद के जब जख्म भरने लगते हैं,
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं !
कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना,
हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे !
जरा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे !
तेरे गम में भी नायाब खजाना ढूँढ़ लेते हैं,
हम तुझे याद करने का बहाना ढूँढ़ लेते हैं !
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है !
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती,
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते !
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती,
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते !
Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता है,
जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा खास होता है !
वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में !
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो !
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है !
तेरे इश्क में इस दिल को कैसे तड़पाऊ,
तुझसे इश्क है ये तुझी से कैसे झुपाऊ !
मालूम भी है कि ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि वो याद करेगा !
तेरी यादों में इस दिल की तड़प बताएं कैसे,
तुमसे इश्क है इतना दिल चीर कर दिखाए कैसे !
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की !
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौटकर यादें आती है वक्त नहीं !
Yaad Shayari in Hindi याद शायरी
तुम्हारे बाद किसी को,
दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने !
जमाने में एक हुनर ये भी रखना,
अपने आसुओं को छुपाये रखना क्योंकि,
जब किसी की याद आती है तो,
नमी गालों पे छा जाती है !
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी !
तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ,
तुम उतना ही मेरे करीब हो !
बहुत मुश्किल से करते हैं,
तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है !
यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं !
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये,
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये !
हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे !
सच्ची चाहते हो तो यादें कहां मिट पाती हैं,
यादों को मिटाने के लिए,
लम्हे नहीं सदियां लग जाती है !
कभी तुम्हारी याद आती हैं,
कभी तुम्हारी ख्वाब आती हैं,
मुझे सताने के तरीके तो,
तुम्हे बेहिसाब आते हैं !
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये मेरे लिए !
Yaad Shayari in Hindi याद शायरी इन हिंदी
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं,
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं,
यादें तो सताएगी जिन्दगी भर पर,
उसने मेरे बारे में पल भर के लिए भी सोचा ही नहीं !
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है,
तो सच में बहुत रुलाता है !
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की !
बन कर अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !
तेरे बिना ये दिल लग ही जाएगा,
आखिर तू मुझे याद कब तक आएगा,
मैं जानता हूँ कि तू बदल गया है,
आखिर ये बहाने कब तक बनाएगा !
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है !
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है,
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं,
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है !
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !
कितनी हसीन हो जाती है,
उस वक्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है,
तुम याद आ रहे हो !
आज यह कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल,
जाने आज किसकी याद आई है !
उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है,
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है,
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम,
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है !
अगर आपको यह post पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें, और ऐसे अन्य शायरी वाले आर्टिकल के लिए जुड़े रहे www.likhti.com से।