Raksha Bandhan Wishes in Hindi: Shayari, Rakhi Wishes , रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Raksha Bandhan Wishes in Hindi: Shayari, Rakhi Wishes , रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत में वर्ष के प्रत्येक दिन कोई न कोई त्यौहार जरूर मनाया जाता हैं, इसलिए भारत को त्यौहारों का देश कहा जाता हैं। भारत में हर एक त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है और इनमें से एक है रक्षाबंधन का त्यौहार। रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं, यही तो एक ऐसा दिन जो विशेष भाई-बहन के लिए बना हैं। इसलिए हम आपके लिए लाये है इस त्यौहार के कुछ शुभ सन्देश Raksha bandhan wishes in hindi, Raksha Bandhan Shayari in Hindi और Rakhi Wishes. Raksha Bandhan के पावन अवसर पर शुभकामना संदेश और बधाई अपने रिश्तेदारो, अपने दोस्तों, अपने फॅमिली के लोगो और सभी शुभचिंतक एवम लोगो तक पहुचाये। हमारी ओर से आप सभी को रक्षाबंधन के अवसर की ढेरो शुभकामनाये और बधाई।
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है!
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Raksha bandhan wishes in hindi
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार!
Happy Raksha Bandhan
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है.
सारी उमर हमें संग रहना है,
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती है,
तो कभी मन ही मन मुस्कुराती है, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है!
Happy Raksha Bandhan
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है,
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा…
सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है!
Happy Raksha Bandhan
Raksha bandhan wishes in hindi
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया,
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!!
तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना,
कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना,
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।
Happy Raksha Bandhan
Raksha bandhan wishes in hindi
रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है!
रक्षा बन्धन का त्योहार
Raksha Bandhan Shayari In Hindi
खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!
Happy Raksha Bandhan
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Raksha bandhan wishes in hindi
आया है एक जश्न का त्योहार,
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार,
चलो मनाए राखी का ये त्योहार!
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्योहार!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है!
Happy Raksha Bandhan
Raksha bandhan wishes in hindi
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में..
भाई-बहन का प्यार है!
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
कभी हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को..
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है!
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया है,
ये राखी का पावन त्यौहार!
Happy Raksha Bandhan to all !!
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें – Top 10 Raksha Bandhan Mehndi Design | टॉप 10 रक्षा बंधन मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें – Raksha Bandhan Funny Shayari Jokes Status in Hindi रक्षा बंधन मजेदार चुटकुले
2 Comments
[…] भी पढ़ें – Raksha Bandhan Wishes in Hindi: Shayari, Rakhi Wishes 2022यह भी पढ़ें – मेहंदी का रंग गहरा कैसे […]
[…] यह भी पढ़ें – 20+ Raksha Bandhan Wishes in Hindi: Shayari, Rakhi Wishes 2022 […]