55+ True Lines Shayari in Hindi सच्ची बातें शायरी True Shayari in Hindi 2 Lines
True Lines Shayari in Hindi सच्ची बातें शायरी True Shayari in Hindi 2 Lines
दोस्तों अगर आप True Lines Shayari in Hindi सच्ची बातें शायरी ढूंढ रहे है तो आपको इस पोस्ट में इस तरह की शायरी मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको इस पोस्ट को पढ़ना होगा ।
हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ?
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !
नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो कोई भी अच्छी कर लेता है !
वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता !
अपनी समस्याओं से खुद ही लड़ना होगा,
क्योंकि…लोग ज्ञान तो देगें साथ नहीं !
True Shayari in Hindi 2 Lines
अपने जीवन में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है…विश्वास !
गलती बेशक भूल जाओ,
लेकिन सबक को हमेशा याद रखो !
बेशक हंसना अच्छी बात है,
मगर दूसरों पर नहीं… !
सच्ची बातें शायरी
मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
लेकिन अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !
पीछा करने का साहस हो तो,
हर सपना सच हो सकता है !
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियाँ तो यूँ ही बदनाम है जनाब !
किसी को गलत समझने से पहले,
उसके हालात को जरूर समझ लेना चाहिए !
True Shayari in Hindi 2 Lines
शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना ज़रूरी है !
संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है…
जिसका जहर उसके शब्दों में है !
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ते खुद मजबूत हो जायेगे !
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े-बड़े रिश्ते भी कमजोर पड़ जाते हैं !
सच्ची बातें शायरी
जब तक तुम्हारे पास पैसा है,
दुनिया पूछेगी आप कैसे है !
किसी जमाने में दूसरे के पैर से काटें निकालते थे लोग,
मगर अब एक दूसरे की राहों में काटें बिछाते है लोग !
दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है साहब !
साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !
True Shayari in Hindi 2 Lines
जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो,
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है !
पैर की मोच और छोटी सोच,
इंसान को कभी भी आगे बढ़ने नहीं देती है !
किसी का बुरा मत सोचो…
तुम्हारा अच्छा खुद ही हो जाएगा !
अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते !
सच्ची बातें शायरी
कमज़ोर कोई नहीं होता,
सब वक़्त का खेल है साहब !
हर चीज़ उठायी जा सकती हैं,
सिवाय गिरी हुई सोच के… !
जहां नाराजगी की कदर ना हो,
वहां पर नाराज़ होना छोड़ देना चाहिए !
किसी को माफ़ करना और माफी मांग लेना,
एक ताकत है…कमजोरी नहीं !
True Shayari in Hindi 2 Lines
गिरगिट तो खतरा देखकर रंग बदलता है,
और इंसान मौका देखकर !
बिना कोशिश किए पता नही चलेगा,
कि तुम…ये काम कर सकते हो या फिर नही !
संभल कर चल ऐ नादान ज़िदगी,
ये इंसानों की बस्ती है,
यहाँ लोग रब को भी धोखा दे देते है,
फिर तेरी क्या हस्ती है !
भरोसा नहीं है क्या मुझ पर?
पता नही कितने लोग,
ये बात बोलकर धोखा दे जाते हैं !
सच्ची बातें शायरी
जिंदगी में एक बात जरुर याद रखना,
कोई हाथ से छीनकर तो लेजा सकता है,
लेकिन कोई नसीब से छीनकर नहीं !
आजकल इज्जत इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म !
यह बात दिमाग में बैठा लो,
जिन्दा हो तो निन्दा भी होगीं,
क्योंकि तारिफें तो मरने,
के बाद हुआ करती हैं जनाब !
सब कुछ खोने के बाद भी,
अगर आपने हौसला है,
तो समझ लीजिए आपने,
कुछ नहीं खोया !
True Lines Shayari in Hindi
बात करने के लिए…
वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !
एक बात सच है…
माँ बाप से ज़्यादा प्यार…
और माँ बाप के जैसा प्यार…
कोई आपसे नहीं कर सकता !
ज़िन्दगी में अगर खुश रहना है तो,
अपना दर्द छुपाना सीख लो…
दिल की बातें हर किसी को बताना छोड़ दो !
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त है,
क्योंकि जो वक़त सिखाता है,
वो कोई ओर नहीं सीखा सकता !
सच्ची बातें शायरी
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं…
अनुभव से होगी !
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते…
जो हमें सही साबित कर सके!
दर्द दो तरह के होते है,
एक आपको तकलीफ देते है,
एक आपको बदल देते हैं !
जिंदगी में खुश रहना है,
तो चुप रहना सिखो क्योंकि…
खुशियों को शोर पसंद नहीं !
True Lines Shayari in Hindi
इस दुनिया का कोई रंग नही,
कोई ढंग नहीं,
पैसा पास है तो सबकुछ है,
वरना कोई संग नहीं !
हिसाब रखा करो,
आजकल लोग बड़ी जल्दी पूछ लेते हैं,
तुमने मेरे लिए किया ही क्या…है?
मित्र अमीर है या गरीब ये मायने नही रखता,
बल्कि आपके बुरे समय में,
आपका साथ कितना देता है,
यह मायने रखता है !
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला,
कितना भी अपना क्यों ना हो,
दिल से उतर ही जाता है !
सच्ची बातें शायरी
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
लेकिन अच्छा आदमी बनना,
बहुत बड़ी बात है !
शायद गिरना इसलिए भी जरूरी हैं,
इससे पता चल जाता हैं कि…
हाथ थामने वाले कितने हैं…
और साथ छोड़ने वाले कितने है !
खाना हो या मोहब्बत…
अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वह अधूरा छोड़कर चला जाता है !
अगर आपकी नियत अच्छी है,
तो आपका नसीब कभी बुरा…
हो ही नहीं सकता है !
True Lines Shayari in Hindi
लोग कहते है की पैसों से,
सब कुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन मैं कहता हूं कि कोई पैसे से,
टूटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाए !
समुद्र बड़ा होकर भी,
अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी,
अपनी हद भूल जाता है !
नींद भी क्या गजब चीज है ना,
अगर आ जाए…
तो सब कुछ भुला देती है,
और ना आये तो…
सब कुछ याद दिला देती है !
प्यार करो मगर उम्मीद नहीं रखो,
तकलीफ प्यार करने से नहीं,
उम्मीद टूटने से होती है !
सच्ची बातें शायरी
दुनिया का सबसे आसान काम है विश्वास खोना,
कठीन काम है विश्वास पाना,
और…
उससे भी कठीन है विश्वास को बनाये रखना !
संभाल कर रखी हुई चीज़,
और ध्यान से सुनी हुई बात,
कभी ना कभी काम आ ही जाती है !
झुकने से यदि रिश्ता,
गहरा हो तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार आपको,
ही झूकना पड़े तो फिर रुक जाओ !
बुरे वक्त का बस एक ही फायदा होता है,
वो लोग आपकी जिंदगी से अपने आप निकल जाते हैं,
जो आपको पसंद नहीं करते !